केरल के कोच्चि से इंदौर में smart City का दौरा करने के लिए 50 सदस्यीय दल टीम आए थी। ये सभी इंदौर बायपास के पास होटल प्राइड में रुके हुए थे। दल में शामिल 47 वर्षीय निगम कमिश्नर संजीत सिंह की आज सुबह आचनक खाना खाने के तबीयत खरब हुई अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हने तुरंत इंदौर के एमवाए अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया की इंदौर हमेशा से स्वच्छता में नंबर वन आता रहा है और इंदौर की स्वच्छता देखने के लिए अलग –अलग देशों से कई Delegates लगातार इंदौर आते हैं। इन्ही मे से कुछ दिनों पहले केरल के कोच्चि से 50 सदस्यों का एक दल केरल से इंदौर आया था, जो कि इंदौर की स्वच्छता और अपने प्रदेश को कैसे स्वच्छता में नंबर वन लाया जाए यह सिखने के लिए लाया गया था।
हार्ट अटैक से हुई मौत
डॉक्टर का कहना था कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई है, वहीं सूचना के बाद नगर निगम के आला अधिकारी और निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह भी अस्पताल पहुंची और डेलीगेट्स से लगातार बात चित करने के बाद उनके शव को विमान द्वारा दोपहर तक अधिकारी के शव को कोच्चि भेजने की व्यवस्था की गई ।