Noida पुलिस ने Kotak Mahindra और HDFC bank के फर्जी कर्मचारी बनकर लोगों को लोन दिलवाने वाले आरोपियों का पर्दाफाश किया है। लोगों से ठगी करने वाले 14 लोगों को थाना fes-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी call center ,cyber crime चलाकर काम कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी के पास से पुलिस को 11 लाख रुपए केस, 10 mobile phones 74 seat calling data सहित अन्य कई सारी चीजे मिली है। यह team मिलकर Noida के Sectors 6 में अपना office चला रहे थे ।
खुद को बताते थे bank कर्मचारी
यह सभी आरोपी आपने आप को bank कर्मचारी बताते थे। यह सभी लोग मिलकर mobile के माध्यम से खुद को Kotak Mahindra और HDFC bank बैंक के कर्मचारी बताकर लोगों को policy पर mortgage loan दिलवाने काम करते थे। जो लोग loan लेना चाहते हैं, उनसे Aadhar Card, PAN Card, email id आदि जानकारी लेकर customer से policy lapse होने की वजह से policy की किस्त, loan advance installment, RTGS, charj व loan approved कराने के लिए File charges, processing fees तथा अन्य खर्चे बताकर उनको फर्जी लोन approved की Digital copy e-mail और WhatsApp के जरिए से भेजकर उनसे अपने फर्जी bank खातो में पैसे डलवाकर ठगी किया करते थे।और बाद में लोगों के loan नही पास होने पर उनके कागजों में कमी निकाल दी जाती थी।
इन लोगों की हुई गिरफ़्तारी
नोएडा पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिल्ली और नोएडा की ही हुई है,यह सभी आरोपी दिल्ली में ही रहते है। गिरफ्तार किए गए लोगों में विकाश शर्मा, राजेश,आशीष ,वारिस आली,सोहिल,सलमान,आशुतोष, निशा,सुगरा फातमा,सुरभि, ट्विनकल,कुसुम और खुशबु आदि लोगों को किया गया है। इन सभी को गिरफ्तार कर लोगों से धोखाधड़ी करने का IPC प्रवधानों और सूचना प्रौधोगिकी के अधिनियम IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।