Pune से Delhi जा रही Akasa Air की एक फ्लाइट की Emergency landing कराई गई है। हालांकि इस Emergency landing की वजह बेहद ही हैरान कर देने वाली है।
दरअसल Pune से Delhi जा रही Akasa Air की फ्लाइट में उड़ान भर रहे एक यात्री ने ऐसा दावा किया कि उसके बैग में बम है। जिसके बाद फ्लाइट की Mumbai Airport पर Emergency landing करानी पड़ी। अधिकारियों की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक Akasa Air की फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे। अब इस पूरी घटना पर Akasa Air का एक बयान भी सामने आया है।
Akasa Air का बयान
Akasa Air ने अपने बयान में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, 21 अक्टूबर, 2023 को 00:07 बजे Pune से Delhi के लिए उड़ान भरने वाली Akasa Air में 185 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को लेकर उड़ान भरने के तुरंत बाद एक सिक्योरिटी अलर्ट मिला। Security process को फॉलो करते हुए प्लेन को Mumbai की तरफ मोड़ दिया गया। फ्लाइट के कैप्टन ने सभी जरूरी Emergency process का पालन करते हुए रात को 12 बजकर 42 मिनट पर Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport पर Safety के साथ landing कराई गई।
पुलिस को दी गई सुचना
इस घटना के बारे बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “आज सुबह करीब 2.30 बजे CISF के एक अधिकारी ने Mumbai police control को इसके बारे में बताया। जिसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजेबल स्क्वाड (BDDS) टीम की मौजूदगी में उस फ्लाइट के यात्री के सामान की तलाशी ली गई। लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि फ्लाइट में यात्री के साथ यात्रा कर रहे एक रिश्तेदार ने बताया कि सीने में दर्द के कारण उसने एक दवा ली थी।
यात्री को ले जाया गया अस्पताल
Mumbai airport पर उतरने के बाद यात्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद सुबह करीब 6 बजे Flight Mumbai airport से Delhi के लिए रवाना हुई। Mumbai police मामले की आगे की जांच कर रही है।