Uttarakhand के Pithoragarhजिले में कल नदी में कार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। police से मिली जानकारी के अनुसार इस कार हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग थे। जो आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। Police अधिकारियों का कहना है कि हादसे के बाद अंधेरा होने की वजह से शवों को निकाल नहीं पाए। जिसकी वजह से आज सुबह तलाशी शुरू कि गई। जिसमें इन 6 लोगों के शवों को बहार निकाला गया और शवों को post mortem के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे
Police द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि हादसा गूंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास हुआ है,यह सभी लोग आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे। जब यह लोगों की गाड़ी धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास पहुंचे तभी उनकी अनियंत्रित हो गई और गहरी नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त वह से गुजर रहे अन्य लोगों ने इस हादसे की सूचना police को दी।
इन 6 लोगों की हुई है मौत
हादसे में जिन सभी छह लोगों की मौत हुई है। वह सभी एक ही परिवार के थे। जिसमें में दो लोग Bengaluru, दो Telangana, और दो Uttarakhand के रहने वाले थे। Police द्वार की गई छान बिन में इन लोगों की पहचान में Sathabrada Paraida, Neelala Pannol, Manish Mishra, Pragya, Himanshu Kumar, Birendra Kumar बताई जा रही है।