Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण को रोखने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से मांग की है और कहा की Delhi-NCR में दिवाली पर फटकों पर रोक लगी जाए। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा की यदि हम इस साल से फटकों पर रोक लगा देंगे तो Delhi की हवाओ में प्रदूषण कम होगा। उन्होंने कहा की Delhi-NCR में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला किया गया है। क्योंकी Delhi में प्रदूषण का स्तर 300 के पार हो चुका है। इसलिए इससे निपटने के लिए पटाखों पर रोक लगाना जरूरी है। साथ ही उन्होंने Delhi की जनता से इस निर्णय में सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि Uttar Pradesh और Haryana से आने वाली बसों के कारण भी प्रदूषण में वृद्धि होती है। उन्होंने इस प्रदूषण को देखते हुए मांग रखी कि दिल्ली की तरह पड़ोसी राज्यों में CNG या electric बसें आनी चाहिए।ताकि इन जहरीली हवाओ से बच सके। गोपाल राय ने कहा कि Delhi में मौजूद 13 के अलावा आठ और प्रदूषण hotspot की पहचान की गई है,और इसकी बहुत ही जल्द इस की रोकथाम के लिए एक विशेष Team बनाई जाएगी।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा Delhi में दशहरा के उत्सव में कई जगहों पर रावण के पुतलों को लेसर से जलाते हुए दिखाया गया जिससे की Delhi में कल प्रदूषण कम रहा है। मैं चाहता हूं कि प्रदूषण को कम करने की यह पहल ऐसी ही बरकरार रहे। मुझे लगता है कि अगर NCR राज्यों में भी इस पर रोक लगा दी जाए तो Delhi की हवाओ पर इसका बेहतर प्रभाव पड़ेगा।
इन चीजों की करी मांग
1.NCR से Delhi आने वाले सभी सार्वजनिक परिवहन CNG या electric पर ही चलाए जाएं।
2.NCR राज्यों में चल रहे भारी प्रदूषण फैलाने वाले ईंट-भट्ठों को zig-zag तकनीक में बदला जाए।
3.Diesel Generator पर निर्भरता कम करने के लिए NCR राज्यों के सभी Housing Societies के लिए बिजली सुनिश्चित की जाए।
4.NCR राज्यों में भी Delhi की तरह पटाखों पर पूरी तरह से पाबंदी हो।