मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में ज्यादातर विधायकों की सम्पति और आपराधिक मामलों का ब्यौरा सामने आ चुका है। नामांकन दाखिला करने के साथ सभी विधायकों ने अपनी सम्पति के साथ अपनी पत्नियों की सम्पति का भी ब्यौरा दिया है। साथ ही गुरवार को हुए नामांकन फॉर्म जमा करने वालों में महू की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर, कांग्रेस प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला, राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा, इंदौर-2 से चिंटू चौकसे और इंदौर-3 से पिंटू जोशी, शामिल है। यह सभी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपनी सम्पति का यह आंकड़ा नामांकन दाखिला करने के दौरान दर्ज करवाया है। जिसमे सभी प्रत्याशियों ने अपनी और अपनी पत्नियों की भी कुल सम्पतियो के बारे में बताया है।
इंदौर-5 से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल
विधानसभा इंदौर-5.से लड़ रहे सत्यनारायण पटेल साल 2018 में 41.42 करोड़ के मालिक थे, जिसके बाद अब उनकी सम्पति घटकर 34.41 करोड़ हो गई है। साथ ही सत्यनारायण पटेल की वार्षिक आय की बात करे तो इनकी वार्षिक आय 93 लाख रुपये है। साथ ही इनकी पत्नी की वार्षिक आय 79 लाख रुपये है। पटेल के पास 32 लाख और पत्नी के पास 78 लाख रुपये का सोना भी है। सत्यनारण पटेल की इन 5 सालों में 9 करोड़ की सम्पति घटी है। इसके बावजूद भी वे इंदौर में नामांकन जमा करने वाले सबसे मालदार प्रत्याशी रहे है। तो वही उनकी पत्नी 37.62 करोड़ की मालकिन है,जहां कुल मिलाकर दोनों 11.10 करोड़ की जमीन के मालिक है।
इंदौर -2 से कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे
इंदौर-2 से चिंटू चौकसे की बात करे तो उनके पास 40.37 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 18.89 लाख रुपये चल संपत्ति है। चिंटू चौकसे के पास 65 लाख और पत्नी के पास भी 65 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है।
इंदौर-3 से कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी
इंदौर-3 से कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी भी शामिल है। पिंटू जोशी के पास 7.32 लाख और उनकी पत्नी के पास 2.87 लाख रुपये नकद है। साथ ही जोशी की चल संपत्ति 99 लाख रुपये है। और उनकी वार्षिक आय 6.55 लाख रुपये और पत्नी की वार्षिक आय 5.14 लाख रुपये है। इसके अलावा देखा जाए तो पिंटू जोशी की अचल संपत्ति राजस्थान में भी है।
राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी
राऊ विधायक कॉंग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के पास कुल 10.19 करोड़ तो उनकी पत्नी के पास 8.51 करोड़ की संपती है। साथ ही जीतू पटवारी की वार्षिक आय को देखा जाए तो 16.52 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की भी वार्षिक आय 11.12 लाख रुपये है। जीतू पटवारी के पास अभी हाल में 49 लाख की चल संपत्ति है, जो साल 2018 के चुनाव में 30 लाख रुपये थी। पटवारी के पास अचल संपत्ति 9.69 करोड़ रुपये है, 2018 में 8.63 करोड़ रुपये थी। पटवारी की पत्नी के पास चल संपत्ति 8.67 लाख रुपये की है, जो पांच साल पहले 20 लाख रुपये थी। वर्तमान में अचल संपत्ति 8.43 करोड़ रुपये है।
महू की भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर
महू से भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर के पास एक लाख रुपये नकद और बैंक खाते में 45 लाख रुपये से अधिक की राशि है। उषा ठाकुर के पास कुल 58.72 लाख रुपये की संपत्ति है। साथ ही उषा ठाकुर के पास revolver और एक CAR भी है।साल 2018 में उषा ठाकुर की संपत्ति सात लाख रुपये के करीब थी।
राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा
राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा की बात करे तो इनके पास 4.42 करोड़ रुपए है मधु वर्मा के पास 6.74 लाख और उनकी पत्नी के पास 25.32 लाख रुपये नकद है। इसके अलावा मधु वर्मा के एक बैंक खाते में 3.46 लाख और पत्नी के खाते में 41 हजार रुपये से अधिक की राशि जमा हैं। साथ ही इन दोनों के पास दो लाख रुपये का सोना भी है। वर्मा की चल संपत्ति 19.76 लाख है और पत्नी के पास 1.05 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं वर्मा के पास 4.23 करोड़ और पत्नी के पास 6.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
महू से राम किशोर शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी
महू विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशीराम किशोर शुक्ला की बात करे तो राम किशोर शुक्ला के पास कुल 84.02 लाख रुपये की राशि और 4 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास कुल 51.64 लाख रुपये के सोने के जेवर और कुछ नगद राशि है।