मुंबई।दुनिया के टॉप- 10 अमीरों में से एक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली है । ईमेल भेजकर फिरौती की मांग की गई। 27 अक्टूबर की शाम को संदेश भेजा गया कि “अगर 20 करोड रुपए नहीं दोगे तो तुम्हारी हत्या कर देंगे, भारत में हमारे पास बेस्ट शूटर हैं”। अंबानी के सुरक्षा प्रमुख की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात शक्ति खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कारोबारी मुकेश अंबानी को फिर जान से मारने से धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने उन्हें एक ईमेल भेजकर 20 करोड़ रुपए की मांग की हैं। कहा कि देश के बेस्ट शूटर्स से उनको मरवा देगा। सूत्रों के मुताबिक, अंबानी को ये धमकी गुरुवार शाम को मिली। इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी अंबानी और उनके परिवार को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके चलते पिछले साल 29 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सिक्योरिटी जेड कैटेगरी से बढ़ाकर जेड प्लस कर दी थी। सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी करते हैं। खर्च 40 से 45 लाख रुपए महीना होता है।
दो साल मे तीन बार मिली धमकी
10 जनवरी 2023 को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने बताया था कि स्कूल के लैंडलाइन पर शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई। फोन करने वाले ने स्कूल में टाइम बम लगाने का दावा किया था। इसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया था। 5 अक्टूबर 2022 को रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हॉस्पिटल के लैंडलाइन नंबर पर अनजान शख्स का दो बार कॉल आया, जिसमें कॉलर ने अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पहली बार कॉल दोपहर करीब 1 बजे आया और दूसरा कॉल शाम 5 बजे आया। इसके बाद से अस्पताल और एंटीलिया (मुकेश अंबानी का घर) की सुरक्षा बढ़ा दी गई। 15 अगस्त 2022 को भी मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई पुलिस के अनुसार, रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे फोन कॉल किए गए। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया था।
जब एंटीलिया के पास विस्फोटक भरी कार
फरवरी 2021 में एंटीलिया के बाहर से विस्फोटक से लदी एक एसयूवी बरामद की गई थी, जिसमें 20 जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी मिली थी। चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इस केस में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का नाम आया था। अभी एनआईए इस केस की जांच कर रही है।
हर जवान मार्शल आर्ट एक्सपर्ट
मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी दुनिया के किसी राष्ट्र अध्यक्ष की सिक्योरिटी जैसी है। पिछले दिनों भारत सरकार में उनकी सिक्योरिटी जेट केटेगरी से बढ़कर जेड प्लस कर दी थी। उनकी सुरक्षा पर 40 से 45 लख रुपए महीना खर्च होता है जिसका बोझ वह खुद उठाते हैं। उनकी सुरक्षा में तैनात हर जवान मार्शल आर्ट का एक्सपर्ट होता है। सीआरपीएफ कमांडो , हथियारबंद गार्ड्स , ड्राइवर , पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, और तलाशी लेने वाली टीम हमेशा उनके साथ चलती है। यह कमांडो 2 शिफ्ट में काम करते हैं। सीआरपीएफ लेवल का एक सुपरविजन अधिकारी हर समय नजर बनाए रखना है। उनके घर के आसपास का पूरा इलाका हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे से कर होता है। उनके घर आने जाने वाले लोगों के लिए स्क्रीनिंग करने वाले छः लोग तैनात रहते हैं।