Kerala के कोच्चि में दिल दहला देने वाला धमाका हुआ जिसमें 2 की मौत और 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ये धमाका हुआ और उस वक्त करीब 2,000 से अधिक लोग कंवेंशन सेंटर के अंदर प्रार्थना कर रहे थे। पहला धमाका करीब 9 बजे हुआ और इसके चंद मिनटों में एक के बाद एक धमाके ने सभी को दहशत में डाल दिया।
धमाके के बाद मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी और सभी अपनी जान बचने के लिए बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ने लगे। हालांकि जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। और जांच शुरू कर दी गयी है। बताया गया है कि रविवार को इस तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आखिरी दिन था।
NSG को मौके पर भेजा गया
ब्लास्ट के बाद आतंकवाद विरोधी अधिकारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमों को कोच्चि के कलामासेरी में यहोवा विटनेस चर्च भेजा गया है। इसके अलावा ब्लास्ट की जांच के लिए NIA और IB की टीम को भेजने का निर्देश दिए गये है।
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए केरल के Health Minister Veena George ने कोच्चि क्षेत्र के सभी अस्पतालों से छुट्टी पर गए स्वास्थ्य कर्मियों को भी तुरंत लौटने के लिए कहा है। ये फैसला कोच्चि के कंवेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद लिया गया है।
Amit Shah ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
घटना को लेकर गृह मंत्री Amit Shah ने Kerala के Chief Minister Vijayan से बात की है। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा जताया है। इसके साथ ही NIA और NSG को मौके पर पहुंचकर तुंरत जांच शुरू करने के निर्देश दिए है।
सभी वरिष्ठ अधिकारी एर्नाकुलम पहुंच गए और केरल के Chief Minister Pinarayi Vijayan ने कहा कि सरकार घटना को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है। उन्होंने कहा कि ये एक बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारी एर्नाकुलम पहुंच गए हैं, DGP भी घटनास्थल पर थे। उन्होंने कहा कि मैंने DGP से बात की है। जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।
गौरतलब है कि रविवार को इस तीन दिवसीय प्रार्थना सभा का आखिरी दिन था। लेकिन इससे पहले ही कंवेंशन सेंटर में हुए धमाके ने लोगों को डरा के रख दिया। एक के बाद एक ब्लास्ट से कई लोगों के हताहत होने के खबर सामने आयी है।