दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हरीली हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। पछिले कुछ दिनों में दिल्ली ही नहीं, मुंबई और देश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर तेज़ी से बढ़ा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में रहने वालों ने आंखों में जलन, सांस लेने में समस्या जैसी शिकायतें भी की हैं, रविवार को दिल्ली का AQI 300 के पार पहुंच गया हैं।
रविवार, 29 अक्टूबर को दिल्ली NCR की AQI 221 से 341 के बीच रिकॉर्ड किया गया। SAFAR-India के अनुसार दिल्ली का ओवरऑल AQI 309 दर्ज किया गया। नोएडा के कुछ इलाकों में AQI 372 पहुंच गया। वहीं गुरुग्राम में AQI 221 दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI 307 दर्ज किया गया।
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्लान तैयार किया था लेकिन दिल्ली की हवा दिनों-दिन ज़हरीली होती जा रही है। दिल्ली सरकार ने वाहन प्रदूषण कम करने के लिए बीते गुरुवार को ‘Red light on engine off’ अभियान की शुरुआत की थी।
अगले तीन दिनों में दिल्ली की हालत खराब हो सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के निवासियों को वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी। सुबह हल्की धुंध रहने का भी अनुमान है। दिवाली के मौके पर प्रदूषण और बढ़ने की संभावना है। IMD के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 4-8 kmph की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
देश के अन्य शहरों का AQI भी बढ़ा है?
दिल्ली NCR ही नहीं देश के कई शहरों का AQI में तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है। SAFAR-India के अनुसार, कानपुर, उत्तर प्रदेश का ओवरऑल AQI 214 रिकॉर्ड किया गया। कानपुर के कई इलाकों में सुबह धुंध दिखी।
AQI क्या है?
AQI यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स या वायु गुणवत्ता सूचकांक से हवा की गुणवत्ता का पता लगाया जाता है। AQI जितने ज़्यादा होगा, हवा की गुणवत्ता उती ही खराब होगी। दुनिया के लगभग हर देश में AQI मापा जाता है। भारत में इसकी शुरुआत Ministry of Environment, Forest और Climate चेंज ने की थी।
AQI के कैटेगरीज़
भारत में AQI को 6 कैटेगरीज़ में बांटा गया है
- 0-50 – Good
- 50-100 – Satisfactory
- 100-200 – Moderate
- 200-300 – Poor
- 300-400 – Very Poor
- 400-500 – Severe
वायु प्रदूषण से निपटने में मदद करेंगे ये पौधे
वायु प्रदूषण से निपटने का तरीका आपके घर के गार्डन में ही मौजूद है। कुछ पौधों से वायु प्रदूषण से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। ये पौधे हैं- एलोवेरा, चमेली, एज़ेलिया, स्पाइडर प्लांट, फ़्लेमिंगो लिली, पीस लिली, तुलसी, गोल्डेन पॉथॉस।