यूपी के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके विजय मिश्रा को MP-MLA कोर्ट ने गायिका से यौंन उत्पीड़न मामले में 15 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। शनिवार सुबह 11 बजे इस मामले की सुनवाई कोर्ट में शुरू हुई, जिसके लिए सुबह 10 बजे विजय मिश्रा को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट ले जाया गया था। कोर्ट के बाहर भी काफी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। बता दें कि इसी मामले में मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा को भी आरोपी बताया गया था।
2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गायिका को बुलाया था घर
वाराणसी की रहने वाली गायिका ने साल 2020 में गोपीगंज कोतवाली में उनके साथ हुए यौंन उत्पीड़न केस दर्ज कराया था और पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर आरोप लगा था कि उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए गायिका का घर बुलाकर यौंन उत्पीड़न किया था। इतना ही नहीं, गायिका ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और उनके पोते विकास मिश्रा ने भी उनका यौंनउत्पीड़न किया।
पिछले 3 सालों से चल रही थी इस मामले में कार्यवाही
MP-MLA कोर्ट इस मामले में विजय मिश्रा को दोषी करार करते हुए उनके बेटे विष्णु मिश्रा और उनके पोते विकास मिश्रा के खिलाफ अभी तक सबूत नही मिलने पर बरी कर दिया है। पिछले तीन साल से इस मामले में कानूनी कार्यवाही चल रही थी,इसके अलावा विजय मिश्रा वर्तमान में भी एक संपत्ति जब्ती के एक मामले में जेल में सजा काट रहे थे।