न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने शनिवार को अपने पहले वनडे विश्व कप में कम से कम 500 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया। रचिन, जिनकी उम्र 23 साल और 351 दिन है, ने बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के मैच के दौरान वनडे विश्व कप 2023 में 500 रन का आंकड़ा पार किया। इस मामले मे रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी जड़कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
68 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद केन और रचिन ने दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की पार्टनरशिप की वहीं न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए पाकिस्तान के सामने 401 रनों का पहाड़नुमा स्कोर बनाया।
इस दौरान रचिन रवींद्र तो पाकिस्तान के खिलाफ अलग ही रंग में नजर आए। वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र ने तीसरा शतक जड़ दिया. वह उन बल्लेबाजों की कतार में शामिल हो गए, जिन्होंने अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में सबसे अधिक शतक बनाए हों. इस वनडे वर्ल्ड कप में रचिन के तीन शतक न्यूजीलैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा हैं।
यदि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय को यह नहीं पता था कि रचिन रवींद्र कौन थे, तो वे निश्चित रूप से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के शुरुआती खेल के बाद अब इस ऑलराउंडर से परिचित हैं, जिसमें वह विश्व कप शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे।
रचिन का सचिन से कनेक्शन
यह उचित है कि कीवी क्रिकेटर ने अपना पहला वनडे शतक भारत में बनाया । रवींद्र के भारतीय माता-पिता, पिता रवि कृष्णमूर्ति और मां दीपा कृष्णमूर्ति, 1990 के दशक में बेंगलुरु से वेलिंग्टन चले गए।
रवींद्र के पिता एक पूर्व क्लब खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी थे। उन्होंने 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में पैदा हुए अपने बेटे का नाम दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के नाम पर रखा। रवींद्र का नाम, रचिन, दो भारतीय महान खिलाड़ियों – सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का प्रतीक है।