Arjun Kapoor और Bhumi Pednekar की फिल्म “The lady killer” 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज होते ही फ्लॉप हो गई। क्या आपने कभी किसी ऐसी मूवी के बारे में सुना है जो कम्पलीट हुए बिना ही रिलीज़ हो गई? इस मूवी का ट्रेलर रिलीज़ होने के कुछ ही दिनों बाद फ़िल्म रिलीज़ कर दी गई। जबकि ये पूरी होनी अभी बाकी थी।
बिना किसी प्रमोशन और Information के बिना Ajay Behl की The Lady Killer रिलीज़ कर दी गई। Ajay Behl इससे पहले Section 375 और BA Pass जैसी फ़िल्म बना चुके हैं। इस फ़िल्म को Shailesh Singh और Sahil Mirchandani ने प्रोड्यूस किया। इस शुक्रवार को फ़िल्म रिलीज़ की गई। फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने लोगों को हैरान कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म के सिर्फ़ 293 टिकट बिके। अब तक फ़िल्म ने सिर्फ़ 38 हज़ार रुपये ही कमाई हैं। लेकिन, सवाल यही है कि ये फ़िल्म आधी-अधूरी क्यों रिलीज़ हुई?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फ़िल्म बजट के ऊपर चली गई थी और प्रोडूसर इस पर और पैसा लगाना नहीं चाहते थे। बताया जा रहा है कि इसे 45 करोड़ के बजट में बनाया गया था। फ़िल्म को आगे बढ़ाने के लिए 4-5 करोड़ और चाहिए थे। लेकिन प्रोडूसर्स इतना बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहते थे इसलिए उन्होंने एडिट में बदलाव किये और फ़िल्म को दर्शकों के सामने रख दिया।
जबकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि उत्तराखंड में बारिश की वजह से फ़िल्म का सिर्फ़ 5-10 दिनों का शूट खराब हुआ। फ़िल्म का Netlfix का साथ जो करार था उसके हिसाब से उन्हें डेडलाइन पूरी करनी थी इसलिए आधी अधूरी फ़िल्म को रिलीज़ कर दिया गया।
वहीं बताया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म को सिनेमाघरों में फिल्म के शोज को हटा दिया जाएगा। ऐसे में क्या फिल्म अपनी लागात भी निकाल पाएगी, ये संभव नहीं लग रहा है। वहीं खबरें हैं कि इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म के बीच कुछ इंटीमेट सीन देखने को भी मिल रहे हैं। इस मूवी में Arjun और Bhoomi के इंटीमेट सीन्स भी डाले गए हैं।