मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में पहली बार Artifical Intelligence का प्रवेश हो गया है। कांग्रेस और भाजपा ने इसके जरिए पोस्टर और वीडियो का उपयोग करना शुरू कर दिया है। एक उम्मीदवार के लिए सोशल मीडिया पर 6 से 8 लोगों की टीम काम कर रही है। कहीं-कहीं तो 12 से 15 लोगों की टीम सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभाल रही है। इसमें औसतन 4 से 6 लाख रुपए प्रतिमाह तक का खर्च किया जा रहा है। मार्केट में कई Political Consultancy Firms हैं जो सोशल मीडिया टीम उपलब्ध करवा रही हैं।
AI की मदद से बन रहे फोटो-वीडियो
चुनाव में पहली बार AI का बड़े स्तर पर प्रयोग कर फोटो-वीडियो बनाए जा रहे हैं। AI की ही मदद से एडिटेड फोटोज और मीम्स बनाए जा रहे हैं जिन्हें पार्टी और नेताओं के अधिकृत पेज से नहीं बल्कि दूसरे डमी अकाउंट से खूब वायरल किया जा रहा है।
AI की मदद से चुनावों के प्रचार
पहली बार पार्टी AI का सहारा ले रही है, कांग्रेस ने अपने वॉर रूम भी तयार कर लिया है इसी के आधार पर इलेक्शन की मॉनिटरिंग की रूपरेखा बनाई है। अभी तक यह होता है कि जो भी बूथ प्रभारी और अन्य व्यक्ति कांग्रेस का प्रचार आदि करने या चुनाव की सामग्री लेकर, जिसमें वोटर पर्ची, कांग्रेस के झंडे बैनर आदि होते थे। इसे लेकर जनता के बीच और पोलिंग बूथ के बाहर तक पहुंचता था। तब उसकी पूरी की पूरी मॉनिटरिंग व्यक्तियों को करनी पड़ती थी। जिसमें जानकारी एकत्रित करने में समय लगता था। लेकिन अब AI के माध्यम से एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करवाया है जो खुद ही संबंधित व्यक्ति को कंप्यूटर के माध्यम से फोन लगाएगा और सबसे पहले उसका नाम पूछने के बाद, उससे अन्य चीजों की जानकारी लेगा। इससे संबंधित व्यक्ति अगर एक-एक कर सही बताता है तो अगले सवाल किए जाएंगे अन्यथा गलत जानकारी देने पर फोन कट हो जाएगा। ऐसे में संबंधित पूरी जानकारी आसानी से कम समय में सिस्टम में जुड़ जाएगी और उसकी मॉनिटरिंग आसानी से हो जाएगी।
उम्मीदवारों की सोशल मीडिया टीम
- रिसर्च टीम- अपने नेता के अच्छे कामों की जानकारी देना, योजनाओं का किन लोगों तक फायदा पहुंचा उसे बताना। अगर विपक्ष में हैं तो सरकारी योजनाओं की कमी की जानकारी जुटाना। उनके पुराने विवादित बयान निकालना। तमाम प्लेटफॉर्म पर टारगेट ऑडियंस को पहचान कर उसके हिसाब से कंटेंट बनवाना।
- फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी टीम- ये हमेशा प्रत्याशी के साथ उनकी रैली, भाषण कवर करते हैं। इनका काम जल्द से जल्द फोटो और वीडियो कंटेंट टीम को भेजना है।
- कंटेंट टीम- सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन लिखना, नेताओं के लिए नारे लिखना और फोटोज-वीडियो की पूरी स्क्रिप्ट तैयार करना।
- ग्राफिक्स और एडिटिंग टीम – फील्ड से आए फोटो और वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने का काम करती है।
- पेज मैनेजर और नेटवर्किंग टीम-पोस्ट अपलोड करने का काम पेज मैनेजर्स का होता है।