इंदौर: देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अवैध रूप से लाया जा रहा 12 लाख रूपए कीमत का 235 ग्राम सोना पकड़ाया गया है। सीमा शुल्क आयुक्तालय इंदौर ने यह सोना उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी यात्री से बरामद किया है। वह शारजाह से इंदौर की फ्लाइट से सोमवार रात को इंदौर आया। उसने पायजामे के नाड़े में 162 ग्राम और मलद्वार में 72 ग्राम सोना छुपा रखा था।
सोमवार रात को वह शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट एक्सप्रेस आइएक्स 256 से इंदौर एयरपोर्ट पर आया था। जहां एयरपोर्ट अधिकारी कस्टमर कमिश्नरेट द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान यात्री पर संदेह कर जांच की गई । जिसके पास से 72 ग्राम सोना बरामद हुआ। यात्री ने अपने शरीर के रेक्टम में कैप्सूल में सोने को रखा था। जिसे मेडिकल की टीम द्वारा बरामद किया गया। वहीं यात्री के कपड़ों की तलाशी की गई तो उसने अपने पायजामे के नाड़े में भी 162.8 ग्राम सोना छुपा रखा था। यात्री के पास से इंदौर एयरपोर्ट अधिकारी को कुल 234.8 ग्राम सोना बरामद हुआ हैं।
एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा सोने को जब्त कर यात्री को छोड़ दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यात्री किसी सोने तस्कर गिरोह का कैरियर बताया जा रहा है। जिसके बारे में जानकारी ली जा रही हैं। वहीं एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा यात्री के ऊपर टैक्स ड्यूटी और जुर्माना लगाया जाएगा।
कस्टम अधिकारियों के अनुसार, सोना तस्करी करने वाला व्यक्ति किसी गिरोह का कैरियर प्रतीत हो रहा है। यात्री के पास से कुल 234.8 ग्राम विदेशी सोना पकड़ा गया। हालांकि, यात्री को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। सोना जब्त कर उससे टैक्स-ड्यूटी वसूली और जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, कानूनन 50 लाख रुपये या उससे अधिक मूल्य का सोना बरामद होने पर ही गिरफ्तारी का प्रविधान है। ताजा प्रकरण में बरामद सोने का मूल्य 11.91 लाख रुपये है। यात्री को बयान लेकर छोड़ दिया गया है। यदि वह फिर से ऐसा करते पकड़ा गया तो उसकी गिरफ्तारी हो सकेगी, भले ही सोने का मूल्य 50 लाख से कम हो। दरअसल, तस्करी गिरोह की रणनीति होती है कि वे अलग-अलग एयरपोर्ट पर अपने कैरियर को उतरवाते हैं। कम मात्रा लाते हैं, ताकि गिरफ्तारी से बच सके।