विधानसभा चुनाव के मतदान के तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए प्रचार अभियान चलाएंगे। वह इंदौर आकर लम्बा रोड शो करेंगे और भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील भी करेंगे। रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी शहर की 6 में से 5 विधानसभाओं का दस किमी से ज्यादा भाग कवर करेंगे।
अभी तक इंदौर में भाजपा के किसी बड़े नेता कि कोई सभा नहीं हुई है। जबकि, कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी की आम सभा और रोड शो दोनों हो गए। ऐसे में नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर उम्मीदवारों और पार्टी में उत्साह है।
पार्टी मतदान से से तीन दिन पहले 14 नवंबर को नरेंद्र मोदी इंदौर में रोड शो को भव्यता देने की कोशिश करेंगे। रोड शो का रूट ऐसा बनाया है जो पांच विधानसभाओं को कवर करेगा। इसे व्यवस्थित बनाने के लिए अलग-अलग नेताओं और कार्यकर्ताओं को इसका दायित्व सौंपा गया है। रोड शो की शुरुआत दीनदयाल भवन से होगी। वहां से भंवरकुआं चौराहा, टॉवर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, छावनी, गीताभवन चौराहा, इंद्रप्रस्थ टॉवर चौराहा, रोशनसिंह भंडारी मार्ग, मालवा मिल चौराहा, बालीनाथ चौराहा होते हुए विश्रांति चौराहे पर समापन होगा।
प्रधानमंत्री का रोड शो जिस विधानसभा से गुजरेगा वहां उसी इलाके के स्थानीय लोग और कार्यकर्ता जुटाने का इंतजाम हो रहा है। रोड शो शाम 6 बजे विधानसभा क्षेत्र राऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन से शुरू होगा और इसका समापन विधानसभा क्षेत्र – दो के विश्रांति चौराहे पर होगा। रोड शो का रूट तय किया जा चुका है, पर सुरक्षा की दृष्टि पीएमओ को भेजा गया है। वहां से आज गुरुवार को रूट फाइनल होने की उम्मीद है।
विधानसभा चुनाव में पहले घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क का जोर था लेकिन समय के साथ तरीका भी बदल गया है। उम्मीदवारों को लुभाने के नए नए तरीके का इस्तेमाल हो रहा है। सामान्य जनसंपर्क करने के बजाए ग्रुप व संगठनों के नाम पर आयोजन कर भोजन-प्रसाद के साथ मुलाकात चल रही है। कोई मैजिक शो करा रहा तो कोई भजन मंडली का इस्तेमाल कर रहा है। हालांकि उम्मीदवार का सीधा किसी आयोजन से लेना देना नहीं रहता है। घर-घर जनसंपर्क के बजाए कुछ समय से भोजन-भंडारे का दौर शुरू हो गया है।