हमारे देश में हर त्योहार को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। दीपावली के पर्व की बात ही कुछ अलग है। यह धूमधाम से मनाया जाने वाला दीपोत्सव का यह पर्व पूरे पांच दिनों तक चलता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस से होती है। लेकिन देखा जाए तो हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग है जो आर्थिक तंगी की वजह से त्योहार नहीं मना पाते है। हमे इस बात पर ध्यान देना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंदौर के कई समाजसेवी और माहेश्वरी युवा संगठन के लोगों ने उन लोगों के लिए यह कदम उठाया जो त्योहार अच्छे से नहीं मना पाते है, इन लोगों ने 150 परिवारों को पटाखे, मिठाईयां बांटी, साथ ही 225 जरुरतमन्द परिवारों को 2100 रुपये की सहायता राशि व कुष्ठ बस्ती के 300 परिवारों को एक माह का राशन दिया।
150 परिवारों को पटाखे, मिठाईयां बांटी
इंदौर जिले के माहेश्वरी युवा संगठन निर्धनों की जंदगी में रोशनी लाने का प्रयास कर रहा है। इस कड़ी मे बुधवार को गुमशुदा नगर स्थित मोहन विलय में दीपावली अभियान की शुरुआत कि है। राम सोमानी ने कहा कि दीपावली पर्व सबके जीवन में भी खुशिया लेकर आए। आर्थिक तंगी के कारण कई लोग त्योहार को नहीं मना पाते है, इसलिए युवा संगठन द्वारा सार्थक दीपावली अभियान की शुरूआत की गई है।
कुष्ठ बस्ती के 300 परिवारों को एक माह का राशन दिया
बाबाश्री पारमार्थिक न्यास की और से वरिष्ट समाजसेवी जगदीश गोयल बाबाश्री एवं द्वारकप्रसाद गोयल के आतिथ्य में गावजंबुडी हप्सी स्थित एवं कुष्ठ आश्रम एवं बस्ती के 300 परिवारों को आतिशबाजी ,मिठाई ,कपड़े एवं एक माह का राशन दिया।बाबाश्री ट्रस्ट कि ओर से सेवा प्रकल्प कुष्ठ बस्ती में चलाया जा रहा है।ताकि वह लोग दीपावली का त्योहार अच्छे स मना पाए।
225 जरूरतमंद परिवारों को 2100 रुपए की सहायता
दीपावली के लिए माहेश्वरी समाज इंदौर ने जिला क्षेत्रीय संगठन के सहयोग से 225 जरुरतमन्द परिवार के खातों में 2100-2100 रुपए दिए गए। अध्यक्ष रामस्वरुप धुत एवं मंत्री मुकेश असावा ने बताया की समाज के हर घर दीप पर्व खुशी से मनाए इसलिए यह पहल की गई है। इस मौके पर मुख्य अतिथि इंदौर क्लाथ मार्केट बैंक के चेयरमेन अमरीश दम्मानी ,रामस्वरूप मूँदडा ,केदार हेड़ा आदि मौजूद थे।