हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में एक इमारत में आज आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। देखते ही देखते आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि करीब 21 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 9 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है तो वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हैदराबाद सेंट्रल जोन के DCP वेंकटेश्वर राव ने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बने गैराज में एक कार रिपेयर की जा रही थी। इसी दौरान चिंगारियां उठीं जो पास रखे केमिकल के ड्रम पर गिर गईं। इससे आग भड़क गई और ऊपर की पांच मंजिलें इसकी चपेट में आ गईं।
इस घटना के बाद प्रशासन और फायर ब्रिगेड तत्पर हो गए और जलती इमारत में फंसे लोगों की रेस्क्यू का काम शुरू किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी के माध्यम से फंसे बच्चे और उसकी मां को सुरक्षित बाहर निकाला।
आग कैसे लगी इमारत में
शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आग गाड़ी की मरम्मत के दौरान लगी। हैदराबाद के सेंट्रल जोन के DCP वेंकटेश्वर राव ने मीडिया को जानकारी दी कि आग सुबह करीब साढ़े नौ बजे लगी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में एक कार की मरम्मत करते समय निकली चिंगारी निकलने की वजह से आग भड़की। वहां कई ड्रमों में एक केमिकल रखा हुआ था। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा
इस हादसे पर तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने कहा कि, सीएम केसी राव ने इस घटना में प्रत्येक मृतक के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घटना में घायल लोगों को उस्मानिया जनरल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।