कल विश्वकप का फाइनल मुकाबला है इसके तुरंत बाद ही 26 नवंबर तक टीमों को retention – release लिस्ट जमा करनी है और फिर आईपीएल 2024 की नीलामी एक महीने में होने वाली है, इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के शुरू होने में लगभग चार महीने बचे हैं, दिसंबर 2023 में मिनी-नीलामी में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस वर्ल्ड कप मे कई ऐसे खिलाड़ी है जो इस वर्ल्ड कप मे अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत IPL मे इस बार जगह बना सकते है। नीचे दिये गये खिलाडियों के नाम सम्भवतः अच्छी-खासी रकम हासिल कर टीमों मे जगह बना सकते हैं।
1. रचीन रविन्द्र
रचीन रविन्द्र ने इस वर्ल्डकप मे शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज पर कई टीमें बड़ी बोलियां लगाएंगी। उथप्पा ने कहा कि कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने मौजूदा 2023 विश्व कप में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी के सराहनीय प्रदर्शन पर ध्यान दिया होगा। रविन्द्र ओपनिंग के साथ साथ मिडल ऑर्डर मे भी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
2. डेरिल मिशेल
डेरिल मिशेल ने भारत के खिलाफ नौ पारियों में 69 की औसत और दो शतकों के साथ 552 रन बनाए है इस वर्ल्ड कप मे भी उन्होंने दो शतक लगाये साथ ही पूरे वर्ल्ड कप बढ़िया बल्लेबाजी की हो सकता है इस IPL मे भी टीमें उन पर बड़ा दाव खेले।
3. दिलशान मधुशंका
वैसे तो श्रीलंका का ये वर्ल्ड कप काफी निराशाजनक था लेकिन श्रीलंका की ओर से गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने कहर बरपाया हुआ था उन्होंने विश्व कप के लीग स्टेज में 21 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मधुशंका को IPL मे जगह मिल सकती है।
4. गेराल्ड कोएत्ज़ी
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी अपनी गति से कई लोगों को परेशान करने की क्षमता रखते हैं और उन्होंने इस विश्व कप में 8 मैचों में 18 विकेट लिए । वो SA20 मे CSK की franchise के लिये खेलते हैं। हो सकता उन्हें इस IPL भी CSK से मौका मिल जाये।
5. केशव महाराज
विश्व कप में 14 विकेट लेने और बेहद किफायती रहने के बाद दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज केशव महाराज निश्चित रूप से अब आईपीएल में खेलने के दावेदार हैं।
6. अजमतुल्लाह उमरजई
अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने अपने हरफनमौला कौशल से सभी को प्रभावित किया। वह गेंद को स्विंग करा सकते हैं और उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के लिए 8 पारियों में 353 रन भी बनाए हैं। नबी, राशिद, मुजीब के बाद अब मर्जी भी निश्चित रूप से आईपीएल में खेलने के दावेदार हैं।