जानी-मानी मशहूर प्रोड्यूसर और फ़िल्म मेकर एकता कपूर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रचा, 51st Emmy Awards 2023 से एकता कपूर को आर्ट्स ऐंड एंटरटेनमेंट की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान के लिए में बेस्ट डायरक्टरेट अवॉर्ड से नवाज़ा गया। ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
अवॉर्ड पाकर भावुक हुईं एकता कपूर
न्यूयॉर्क, अमेरिका में 20 नवंबर को 51st International Emmy Awards’ World Television Festival 2023 का आयोजन किया गया। दीपक चोपड़ा ने एकता कपूर को Emmy Award दिया। अवॉर्ड जीतने के बाद एकता भावुक हो गईं और कहा, ‘मैं Emmy अवॉर्ड घर ला रही हूं, ये पूरे भारत के लिए है”।
एकता कपूर ने कहा, “मुझे लगता है आर्ट और राइटिंग और स्टोरीटेलिंग का जितना प्रभाव पड़ता है उतना क्रेडिट नहीं दिया जाता। इस ग्लोबल प्लेटफ़ॉर्म द्वारा ग्लोबल स्टेज पर इस सम्मान को पाकर मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं, इस सम्मान के बाद अब ज़िम्मेदारी बढ़ जाएगी। ये जो आवाज़ मुझे दी गई है मुझे उसका इस्तेमाल दूसरों के फ़ायदे के लिए करना होगा और ऐसी कहानियां बतानी होंगी जिन्हें बताना ज़रूरी है।”
वीर दास को भी मिला Emmy Award
International Emmy Awards 2023 में अपनी-अपनी श्रेणियों में कई जीते और कई हार भी, एक्टर और कॉमेडियन वीर दास को Netflix के Vir Das: Landing के लिए एमी अवॉर्ड से नवाज़ा गया। वो Derry Girls- Season 3 के साथ ये अवॉर्ड शेयर किया।
शेफाली शाह भी हुई थीं नॉमिनेट
जहां वीर दास बेस्ट कॉमेडी की कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे। वहीं शेफाली शाह बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं। उन्हें उनकी फेमस वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, फाइनल राउंड में वे हार गईं और ये अवॉर्ड मैक्सिकन अभिनेत्री कार्ला सूजा के पास चला गया।