Hollywood की अभिनेत्री Melissa Barrera को Hamas को समर्थन करना पड़ रहा है भारी। Melissa को Talent agency ने आने वाली Horror franchise ‘Scream’ के सातवें पार्ट से बाहर कर दिया हैं। दरअसल यह निर्णय, Melissa द्वारा Israel और Hamas के बीच चल रहे युद्ध पर सोशल मीडिया में की हुई प्रतिक्रिया के बाद लिया गया है।
इंस्टाग्राम में की हुई पोस्ट के बाद Melissa को यहूदी विरोधी कहते हुए, लोग उनकी बहुत आलोचना कर रहे है। Melissa ने Israel को रंगभेद राज्य ठहराते हुए, Israel की सरकार पर Palestine के खिलाफ नरसंहार करने के आरोप लगाए थे। Melissa ने अपने social media में एक मीम भी साझा किया था, जिसमे Israel की Nazi Germany से तुलना थी।
वहीं Spyglass Media Group जिसका Scream Franchise हिस्सा है उसने अपने बयान में कहा हैं कि, Spyglass यहूदी विरोध या किसी भी प्रकार से नफरत के प्रति सहनशीलता नही रखता है। हम किसी भी तरह से किसी के ऊपर लगे झूठे आरोपों का समर्थन नहीं करते है। Spyglass के इस फैसले के बाद, जहां Spyglaas को कुछ लोगों का समर्थन मिल रहा है, वहीं Melissa के कुछ सहकर्मियों का कहना है कि यह सरासर बोलने के अधिकार का उल्लेघ्न है।
जानकारी के लिए बता दे की Melissa ने Scream के पांचवे और छ्टे भाग में सीरीज के मुख्य विलेन Billy Loomis की बेटी के रूप में Sam Carpenter की भूमिका निभाई थी। Melissa का सीरीज से इस तरह बहार होने से, सीरीज के निर्देशन और उसके प्रशंसकों में बहुत ही प्रमख प्रभाव पड़ेगा।
हालांकि गौर करने की बात यह है कि, Melissa द्वारा किए हुए कोई भी पोस्ट गैरकानूनी या घृणापूर्वक नही थे। Israel और Hamas में हो रहे युद्ध में, Melissa ने सिर्फ Palestinians के प्रति अपनी चिंता दिखाई थी, जिसमे कुछ गलत नही था। हालांकि कुछ लोगो के लिए वो असंवेदनशील और आपत्तिजनक थे।