तीसरे विशाल ‘विश्व हिंदू कांग्रेस सम्मेलन’ का आयोजन इस साल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। 24 से 26 नवंबर इन तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई बड़े हिन्दू नेता, शामिल होंगे। इस सम्मेलन का आयोजन वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
इससे पहले 2014 और 2018 में हुआ था आयोजन
इससे पहले प्रथम वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस का आयोजन साल 2014 में दिल्ली में किया गया था, दूसरे सम्मेलन का आयोजन साल 2018 में अमेरिका के शिकागो में हुआ था। जिसके बादा कोरोना काल की वजह से इस तीसरे आयोजन में देरी हुई है जो अब 2023 में किया जारहा है।
ये रखी गई थीम
तीसरे विश्व हिंदू कांग्रेस सम्मेलन की थीम ‘जयस्य आयतनं धर्मः’ रखी है। इसका अर्थ होता है- ‘धर्म, विजय का आधार’। इस सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं के साथ हो रहे भेदभाव, अत्याचार एवं हिंसा तथा उससे निपटने के तरीकों के साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुओं की उपलब्धियों पर भी विचार किया जाएगा।
ये लोग होंगे शामिल
आपको बता दे कि विश्व हिंदू कांग्रेस चार साल में एक बार होता है। इस सम्मेलन को विज्ञानी एवं लेखक आनंद रंगनाथन, इतिहासकार विक्रम संपत और अन्य प्रसिद्ध वक्ता संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी और कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि, फिल्म निर्माता विपुल ए. शाह, भारत में सबसे बड़े चिकित्सा उपकरण निर्माता स्कैनरे टेक्नोलॉजी के संस्थापक विश्वप्रसाद अल्वा, स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अनुराग मायराल, नेपाली अरबपति उपेन्द्र महतो सहित अन्य लोग शामिल होंगे।