उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहा एक पुलिस अधिकारी की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। बताया जारहा लड़की का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज चल रहा था। वहां आने-जाने के दौरान उसकी बाहर चाय का ठेला लगाने वाले सत्यम नाम के एक व्यक्ति से जान पहचान हो गई थी जिस दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती भी थी। हालांकि युवती के द्वारा दिए गए बयान के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर तीनों आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि युवती एक अफसर की बेटी है और शहर के नामी कॉलेज में पढ़ती है। वहीं, गैंगरेप के आरोपियों में एक निजी Ambulances का संचालक और दो मेडिकल कॉलेज के पास चाय का ठेला लगाने वाले हैं। फिलहाल वजीरगंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। 5 दिसंबर को सत्यम और Ambulances चलाने वाले उसके साथी सुहेल तथा असलम ने मोबाइल फोन charge करने के बहाने युवती को एक कार में बैठा लिया और उसे लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर एक ढाबे में ले गए जिसके बाद उसे कोई नशीली चीज खिला दी। पुलिस द्वारा बताया गया कि यह पूरी घटना 5 दिसंबर कि है जहा 22 वर्षीय युवती के साथ जबरन सामूहिक बलात्कार किया गया है। जिसके बाद 10 दिसंबर की शाम को वजीरगंज थाने में इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया और सत्यम समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस पूरे मामले की जांच कर रहे DCP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि उस दिन युवती चाय की दुकान पर गई तो उसके मोबाइल फोन की Battery खत्म हो गई। जिसके बाद उसने फोन को charge करने के लिए मदद मांगी, आरोपी सत्यम ने पास खड़ी Ambulances में फोन charge करने को कहा, लेकिन थोड़ी ही देर बार एंबुलेस चालक मोहम्मद असलम गाड़ी लेकर चला गया। सत्यम ने बताया कि वो डालीगंज गया है। इसके बाद वो पीड़िता के साथ E-Ricksha से डालीगंज पहुंचा तो बताया कि एंबुलेंस आईटी चौराहे पर हैं। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।