मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी को करोड़ों रूपए का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपी लड़के समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड जयपुर का होटल संचालक फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
इंदौर शहर के विजयनगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि आरोपी पहले अमेजॉन कंपनी से ऑनलाइन iPhone-15 Pro आर्डर करते थे। इसके बाद आर्डर कैंसिल कर डिब्बे में रीन साबुन रखकर वापस भेज दिया करते थे। आरोपियों ने 9 मोबाइल मांगा चुके थे और 12 मोबाइल के ऑर्डर किए थे। जब कंपनी को धोखाधड़ी की जानकारी लगी तो कंपनी ने दी दूसरी बार भेजने वाले मोबाइलों के बॉक्स में साबुन रख कर डिलीवरी करने पहुंचा दिया और पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के आधार के बाद पुलिस बेड़े में शामिल लड़के के साथ आम आदमी और अजय मीना को शामिल किया गया। अजय अनामिका कंपनी में स्टोर बॉय का काम करता था जो कि किंगपिन के साथ शामिल था।
शिकायत के आधार बाद पुलिस कर्मी डिलीवरी बॉय बनकर आरोपी वसीम और अजय मीणा को धर दबोचा। अजय मीणा कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था जो कि सरगना के साथ शामिल था। फिलहाल, मुख्य सरगना राजकुमार मीणा फरार बताया जा रहा है। वह इस पूरे गिरोह को संचालित करता था। वह ऑनलाइन मोबाइल आर्डर कर इंदौर के होटल से रिसीव करवाता था। वह होटल और बार संचालक है। जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश के चलते आरोपी ऑनलाइन कंपनियों को चपत लग रहा था।
फिलहाल, पुलिस अन्य ऑनलाइन कंपनियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जिनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज से 15 लाख रुपए मोबाइल जब्त किया है। मुख्स सरगना के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जयपुर भेजी गई है। टीम आरोपी के अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है।