केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 15 दिसंबर को सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब इस एयरपोर्ट पर एक नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 दिसंबर को किया जाएगा। आपको बता दे की सूरत एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल 353 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी। जबकि 160 करोड़ रुपए की लागत से 4-स्टार GRIHA यानि इंटीग्रेटेड हैबिटेट असेसमेंट के लिए ग्रीन रेटिंग रेटेड टर्मिनल बनकर तैयार हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि गुजरात में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा और नौ एयरपोर्ट,दो प्राइवेट और तीन मिलिट्री बेस है
सूरत से इंटरनेशनल उड़ानें भरने वाली देश की पहली एयरलाइन
आपको बता दे कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि वह सूरत से इंटरनेशनल उड़ानें पेश करने वाली देश की पहली एयरलाइन होगी। यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल दर्जा मिलने पर कहा, ‘नगर विमानन में एक और ऐतिहासिक दिन जब कैबिनेट के निर्णय से सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है जिसकी वजह से डायमंड इंडस्ट्री के लिए प्रसिद्ध सूरत को इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच प्राप्त होगी’।
एयरपोर्ट का नरेंद्र मोदी के नाम से रखने की मांग
सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने पत्र लिख कर शहर के एयरपोर्ट का नाम नरेंद्र मोदी इंटरनेशन एयरपोर्ट करने की मांग की है। सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने यह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है। इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दे कि सूरत को इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिलाने में सूरत एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने काफी संघर्ष किया जिसके बाद उन्हे आज इस में सफलता प्राप्त हुई है।
17 दिसंबर को भरेंगी पहली उड़ान
सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 17 दिसंबर 2023 से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सूरत से दुबई के लिए उड़ान भरेगा। जहाँ पहली फ्लाइट सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर सूरत से उड़ान भरेगी जो दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर दुबई में लैंडिंग होंगी। इसके बाद यह फ्लाइट फिर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर दुबई से रवाना होगी और शाम 7 बजे सूरत में लैंड करेगी।