चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्राग की एक यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। यह घटना शहर की चार्ल्स यूनिवर्सिटी में हुई। जिसकि जानकारी चेक पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, ”चार्ल्स यूनिवर्सिटी के पास लोगों पर गोली करने वाले शूटर को ढेर कर दिया गया है।” फिलहाल, पूरी इमारत को खाली कराया जा रहा है और तलाशी ली जा रही है और घटनास्थल पर कई लोग मारे गए हैं। साथ ही 25 से ज्यादा लोग घायल हुए है।
हमलावर कि उम्र 24 साल
पुलिस के अनुसार बंदूकधारी की उम्र 24 साल थी। वो प्राग से 21 किलोमीटर दूर एक गांव का रहने वाला था। चेक रिपब्लिक के राष्ट्रपति पीटर पॉवेल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि वो इस घटना से ‘सदमे’ में हैं। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों और संबंधियों के प्रति संवेदना जताई है।
कई छात्रों ने क्लासरूम में छुपकर बचाई जान
पुलिस ने बताया कि जैसे ही उस छात्र ने फायरिंग शुरू की, वैसे ही बचने के लिए कैंपस क्लासरूम में भगदड़ सी मच गई। कई स्टूडेंट्स ने गोलीबारी से बचने के लिए खुद को क्लासरूम में बंद कर लिया। यहीं पढ़ने वाले एक छात्र जैकब वीजमैन ने सीएनएन को बताया कि जब फायरिंग शुरू हुई तब वह अपने प्रोफेसर के साथ क्लासरूममें थे।आवाज सुनते ही उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया और सभी छिप गए।
लोगों ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रूरो के रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक, जो दोस्तों के छुट्टियां मनाने के लिए प्राग आए थे, वो गोलीबारी के समय पड़ोस में ही थे। उन्होंने बताया कि ‘गोलियों की आवाज सुनी, तब पुलिस ने जब उन्हें भागने के लिए शोर मचाया तो हम छिपने के लिए मेट्रो की ओर दौडने लगे यह हम सभी के लिए बहुत डरावना अनुभव था। हमें नहीं पता था कि वहां क्या हो रहा है। उधर, पुलिस ने शुरू में कहा कि वो सेंट्रल प्राग में स्थित चार्ल्स यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना को लेकर कार्रवाई कर रही है और कई लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं।
एक दिन पहले पिता की भी की हत्या
हालांकि डेविड ने यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की इस घटना को क्यों अंजाम दिया, इसकी वजह का अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि यह बात पता चली है कि डेविड अपने आप को भी मारने के इरादे से ही आया था।। इतना ही नहीं बलकि कि डेविड ने यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से एक दिन पहले अपने पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।