अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 27 दिसंबर को स्कूल जा रही एक छात्रा पर युवक ने पेट्रोल डालकर उसको जलाने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रा ने सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में कूद कर जान बचाई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला नरायनपुर ग्राम पंचायत इलाके का है। यहां की एक छात्रा परशुराम वर्मा 11वीं क्लास में पढ़ती है। रोजाना की तरह 27 दिसंबर को वह अपने स्कूल जा रही थी। तभी उसी दौरान रास्ते में उसी के गांव का युवक मिल गया। छात्रा कुछ समझ पाती, उससे पहले आरोपी ने छात्रा पर पेट्रोल उड़ेल दिया और आग लगा दी। अपनी जान बचाने के लिए आग की लपटों से घिरी छात्रा ने पास में एक पानी के गड्डे में छलांग लगी दी।
मौके पर पहुंचे स्कूल वाले
छात्रा के साथ जा रही उसकी सहेलियों ने स्कूल में जाकर मामले की जानकारी दी। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन के लोग और छात्रा के शिक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर CO राजेश तिवारी और सपा रूरल मौके पर पहुंचे। छात्रा का हालचाल लिया और परिवार वालों से बात की।
पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। छात्रा की हालत अभी भी गंभीर हैं।
आरोपी ने चलाई पुलिस ड्राइवर पर गोली
थाना प्रभारी ओपी राय ने आरोपी आशू को जयसिंह मऊ तिराहे के पास घेर लिया। पुलिस को देखकर उसने तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया। इससे एक गोली पुलिस जीप के चालक विनीत कुमार के पैर में लगी और वह घायल हो गया। जवाबी तौर में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे एक गोली आरोपी के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी व घायल सिपाही को इलाज के लिए सीएचसी तारुन में भर्ती कराया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीओ डॉ. राजेश तिवारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
गोली लगने से आरोपी घायल
थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश राय ने बताया कि छात्रा की निशानदेही पर आरोपित को तलाशने के लिए पुलिस ने जय सिंह मऊ के जंगल में घेरा डाला। वहां आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस जीप के चालक विनीत को गोली लगने से घायल हो गए तो पुलिस ने भी फायरिंग की। इससे आरोपित भी घायल हो गया।