तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। इस संबंध में जिला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक चाय की दुकान में घुस गया। हालांकि इसमें हुए घायल सभी लोगों को पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इतना ही नहीं बल्कि इसे पहले भी पिछले महीने 11 नवंबर को तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिस हादसे में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है और 60 लोग घायल हुए हैं।
सीमेंट से लदा हुआ था ट्रक
जिस ट्रक से यह हादसा हुआ उसमें सीमेंट लदा हुआ था और इसी दौरान वह खड़े अन्य वाहनों से टकरा गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। सबरीमाला मंदिर के कई तीर्थयात्री दुकान पर चाय पी रहे थे जो सभी इस हादसे के शिकार हुए है। इसके साथ ही चाय की दुकान के पास खड़ी एक कार और एक अन्य दोपहिया वाहन भी बुरी तरह खत्म हो गई।
मरने वालों की पहचान
इस हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान तिरुवल्लूर जिले के मेलमारुवथुर ओम शक्ति मंदिर के एक भक्त संथी जिसकि उम्र 55 साल और दूसरे व्यक्ति की ओम शक्ति मंदिर के एक भक्त जेगनाथन जिसंकी उम्र 60 के रूप में हुई है। वह घटना के समय चाय पी रहे थे। इसके अलावा मदुरवोयल के सुरेश उम्र 34 साल और चेन्नई से एक अय्यप्पा भक्त सतीश उम्र 25 और एक अन्य की पहचान तिरुवल्लूर जिले के गोकुलकृष्णन उम्र 26 साल के रूप में हुई है।