भारत सरकार ने कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को एक आतंकवादी घोषित कर दिया है। जिसकी जानकारी 29 दिसंबर को गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म “एक्स” पर दी है। आपको बता दे की 33 वर्षीय गैंगस्टर लखबीर को कड़े आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत आतंकवादी के रूप में नामित किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, लांडा अन्य आतंकवादी गतिविधियों के अलावा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेटहमले में शामिल था।
कौन है लखबीर सिंह लांडा
अब कौन है? लखबीर सिंह लांडा,तो आपको बता दे की लखबीर सिंह लांडा का जन्म 1989 में पंजाब में हुआ था वह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह कनाडा में रह रहा है। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह एक भारत के खिलाफ साजिश रचने में शामिल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित आतंकवादी के करीबी सहयोगियों से जुड़े 48 स्थानों पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई एक व्यापारी पर दो हमलावरों द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई। व्यापारी ने कहा था कि उसे किसी ऐसे व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को लखबीर सिंह हरिके होने का दावा किया और 15 लाख रुपये की मांग की थी। जिसमें पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
आपको बता दे की उसपर 18 मामले दर्ज हैं। पंजाब में तरनतारन पुलिस ने गैंगस्टर से नेता बने लक्खा सिधाना और कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा समेत 11 लोगों के खिलाफ साल 2022 में फिरौती मांगने और बॉर्डर पार से हथियार व ड्रग्स स्मगलिंग करने के मामले में केस दर्ज किया था।
लखबीर पर ये है आरोप
इसके अलावा लखबीर सिंह लांडा पर यह आरोप है की पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से आईईडी, हथियार और विस्फोटकों की सप्लाई किया है। साथ ही लखबीर सिंह लांडा अलग-अलग आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है। जैसे आतंकी मॉड्यूल को खड़ा करना, जबरन वसूली, हत्याएं, आईईडी लगाना, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी और धन का इस्तेमाल शामिल है।
साल 2021 में जारी हुआ था लुक आउट सर्कुलर
बता दें कि लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ साल 2021 में लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। NIA ने लांडा पर इनाम भी घोषित किया था। केंद्र सरकार के मुताबिक, लखबीर सिंह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। इसी के चलते उसे आतंकी घोषित किया गया है।
इस साल अगस्त में एनआईए की विशेष अदालत ने तरनतारन जिले के किरियन गांव में आतंकी लखबीर सिंह लांडा की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था।
10 लाख का था इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बताया की सितंबर महीने में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कनाडा के आतंकी लखबीर सिंह लांडा और पाकिस्तान के हरविंदर सिंह रिंदा सहित पांच आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए 10 लाख का इनाम रखा गया था। इसके अलावा, लखबीर सिंह के सहयोगी परमिंदर सिंह कैरा उर्फ पट्टू, सतनाम सिंह उर्फ सतबीर सिंह और यादविंदर सिंह उर्फ पर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।