इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में हर साल निकलने वाली रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में पहली बार ऐसी अनहोनी हुई,जहाँ मामूली धक्का-मुक्की के चलते हत्या हो गई। गुरुवार को सुबह रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में करीब तीन लाख लोग शामिल हुए थे। वही शुभम रघुवंशी भी अपने दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी देखने गया गया था। फेरी में धक्का-मुक्की को लेकर उसका किसी से विवाद हो गया था। जिस विवाद के चलते शुभम की हत्या हो गई। हालांकि पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मौके पर ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। और आगे इस पूरे मामले में जांच जारी है।
यह घटना सुबह 7:30 बजे की है,जब प्रभात फेरी महू नाका से अन्नपूर्णा मंदिर की तरफ जा रही थी। गलती से पैर पर पैर रखने के बाद शुभम का कुछ लोगों से इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर शुभम के गले पर वार कर दिया। जिसके बाद उसके दोस्त शुभम को तुरंत जिला अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शुभम बजरंग दल का बताया जा रहा है,उसकी मौत के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। वे आरोपियों की गिरफ्तारी और जल्द से जल्द आरोपियों पर एक्शन लेने ने की मांग कर रहे है। आपको बता दे की रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के लिए देर रात से लोग जमा होने लगे थे, और सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी का इंतजार था, सुबह तक भी सब जगमग था,लेकिन वारदात के बाद प्रभात फेरी में अफरा तफरी मच गई। पुलिस द्वारा मिली जानकारी में बताया गया कि शुभम एक मामूली परिवार से तालुक रखता था,वह मालवा मील के पास बिरयानी की दुकान लगाता था।