राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी राम भक्तों में काफी खुशी नजर आ रही है,और लोगों में इसको लेकर उतसुक्ता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी बीच इंदौर से 1008किलोमीटर और गुजरात से 1430 किलोमीटर तक 29 युवा दौड़कर तो कोई साइकिल से यत्रा कर अयोध्या तक का सफर तय कर रहे है।
इंदौर से अयोध्या दौड़कर पहुंचेगें कार्तिक जोशी
अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए इंदौर के कार्तिक जोशी रामलला के दर्शन के लिए दौड़ लगाते हुए आज इंदौर से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। कार्तिक जोशी ने अयोध्या के लिए दौड़ की शुरुआत श्री रणजीत हनुमान मंदिर से की। जहां उन्होंने बाबा रणजीत का आशीर्वाद लिया और रणजीत हनुमान मंदिर से यात्रा शुरू कर महूनाका, बड़ा गणपति, खजूरी बाजार, राजबाड़ा, जेल रोड, मरीमाता, बाणगंगा, उज्जैन, सारंगपुर, जोगीपुरा, गुना, पूरनखेड़ी, सुरवाया, झांसी, ऐठ, कल्पी, कानपुर, नवाबगंज, बरेल, रोनाही होते हुए 14 दिन का सफर 1008 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे।
गुजरात से 29 युवा दौड़ते हुए जाएंगे अयोध्या
वही दूसरी ओर गुजरात के बिलिमोरा से आज 4 लड़कीयां और 25 लड़के अयोध्या के लिए निकले हैं। ये लोग दौड़ते हुए रामलला के दरबार में पहुंचेंगे। ये सभी युवा 1430 किलोमीटर का सफर दौड़क तय करेंगे। युवाओं का कहना है कि वे अपने आप को गौरवशाली मानते हैं। उन्हें बेहद खुशी है कि श्री राम जी का मंदिर बनकर तैयार है और प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।अयोध्या तक दौड़कर जाने की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि हम ये पूरे भारत के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि भारत एक बने और लोग अपनी फिटनेस का ध्यान रखे।
साइकिल से अयोध्या के लिए निकले राम भक्त
वही पश्चिम बंगाल के मालदा से अयोध्या की दूरी 800 किमी से ज्यादा है। ऐसे में दोनों भक्त रवि विश्वकर्मा और अभिजीत बासफोर साइकिल से यात्रा करके अयोध्या पहुचेंगे। मंगलवार को यानि 2 जनवरी को दोनों युवक मालदा के मनसकामना काली मंदिर में पूजा करने के बाद अयोध्या के लिए रवाना हुए। दोनों ने करीब 800 किमी की दूरी तय कर 20 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य बनाया है।दोनों भक्तों ने तय किया है कि वह रोजाना काम से काम 30 से 50 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।