इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 जनवरी रात ABVP कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एक प्राइवेट कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में इन कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया और कथित तौर पर पुलिस द्वारा मारपीट का भी आरोप लगाया।
प्रदर्शन कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं के मुताबिक छेड़छाड़ की घटना एक प्राइवेट कॉलेज में 17 जनवरी सुबह हुई थी। जब ABVP के नगर मंत्री सार्थक जैन, साथी कार्यकर्ता चातक वाजपेई और कुशल यादव रिपोर्ट करने थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने कोई सुनवाई नहीं की। वहीं आरोपी छात्र अपने वकील को लेकर थाने में पहुंच गया और पुलिस वाले उसी के पक्ष में बात करने लगे। आरोप है कि जब शिकायत करने गए इन छात्रों ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी छात्र की तरफ से कुछ पुलिसकर्मियों ने ABVP के सार्थक, चातक और कुशल के साथ मारपीट की। छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने डंडे से पीटा और जूते भी सुंघाए।
थाने में हुए इस घटनाक्रम के बाद 200 से ज्यादा ABVP कार्यकर्ता बाणगंगा थाने पहुंचे और आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और हटाने की मांग पर अड़ गए। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। हंगामा कर रहे छात्रों की शिकायत पर देर रात SI महेश चौहान को निलंबित कर दिया गया। चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। इस मामले में पुलिस ने आगे जांच करने की बात कही है और बोला की जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल ABVP कार्यकर्ताओं और छात्रों को समझा कर शांत किया हैं।