इंदौर में एक बार फिर हिट एंड रन की घटना सामने आई है। नशे में धुत एम्बुलेंस ड्राइवर ने अंधाधुंध गाडी चलाते हुए, पुलिसकर्मी समेत 12 अन्य लोगों को टक्कर मार दी है।इस हादसे में किसी के मौत कि पुष्टि नहीं हुई है। जिसमे पुलिसकर्मी, बच्चे समेत अन्य लोग घायल हुए। हालांकि तुकोगंज और सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि, यह पूरा मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के MTH अस्पताल का है। जहां एक एम्बुलेंस ड्राइवर रीगल चौराहे से शास्त्री ब्रिज तक लोगों को टक्कर मारते हुए, अस्पताल के मेन गेट में जा पहुंचा, और वहां पर भी कई लोगो को टक्कर मार दी। इस घटना में लगभग 10 से 12 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसमें किसी को गंभीर तो किसी को मामूली चोटे आई है, जिसके बाद घायलो इलाज को लिए MY अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
MTH अस्पताल के बाहर थाने की SI भागवंती भी वहां पहुंच गई। सभी लोग ड्राइवर को घेरने ही वाले थे उतने में ही उसने एम्बुलेंस पलटाई और गेट के तरफ दौड़ा दी, जिससे अस्पताल का लोहे का गेट टूट गया, और उसके पीछे खड़े कई लोग घायल हो गए। इसी दौरान एंबुलेंस अस्पताल के गेट में फंसकर बंद हो गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
जानकारी के मुताबिक MP 10 DA 0814 एंबुलेंस खरगोन जिले से रजिस्टर्ड है। वहीं एम्बुलेंस ड्राइवर इंदौर के आजाद नगर का रहने वाला है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि, ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद उसको मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया जहां रिपोर्ट में साफ-साफ नशे किए जाने की खबर सामने आई है।