संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज भारत बंद करने के ऐलान को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई है। नोएडा पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू करने के साथ ही पुलिसकर्मियों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। नोएडा समेत गौतमबुद्ध नगर में यदि कोई धारा 144 का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। वहीं आज वेस्ट यूपी के किसान भी इस आंदोलन में शामिल हो सकते है। ऐसी स्थितियों को देखते हुए दिल्ली से नोएडा बॉर्डर व बाजारों और चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिसबलों को तैनात किया गया है।
कब से धरने पर हैं किसान
13 फरवरी के दिन से देशभर के करीब 50 किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है और प्रदर्शन कर रहे हैं। इन संगठनों में BKU (शहीद भगत सिंह), BKU (एकता सिद्धुपुर), संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक), किसान मजदूर मोर्चा, भारतीय किसान नौजवान यूनियन जैसे अन्य संगठन शामिल है। MSP की गारंटी को लेकर, लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों को सजा देने और किसान मजदूरों को पेंशन देने समेत कई अन्य मांगों के साथ किसान इस बार सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।
छात्रों की मदद करने का कहा
ऑल नोएडा स्कूल एसोसिएशन ने सभी संगठनों से अपील की है कि, भारत बंद के ऐलान से स्कूलों को दूर रखे। रास्तों पर जाम नहीं लगाने और बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के वाहनों को नहीं रोका जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि, किसान संगठन के साथ पुलिस अधिकारियों से भी जाम में फंसे छात्रों को स्कूल पहुंचाने में मदद करने की अपील की है।
इन पर भी रहेगा प्रतिबंध
आदेश के अनुसार, 5 या 5 से अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक जुलूस या प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। साथ ही सरकारी प्रतिष्ठानों के 1 किमी के दायरे में निजी ड्रोन के उपयोग पर भी रोक लगाई गई और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को लाठी, रॉड, त्रिशूल, तलवार,आदि ले जाने पर भी रोक लगाई गई है।
मेट्रो से सफर करने की सलाह दी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को जितना हो सके मेट्रो का उपयोग करने को कहा है। इसमें कहा गया है कि, इस ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को सुरक्षित जगहो पर भेजा जाएगा। किसी भी यातायात असुविधा के मामले में यात्रियों को NTP यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रभाव
नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा है कि, बार-बार होने वाले किसान आंदोलनों से व्यावसायिक गतिविधियों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। नागरिकों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। हम सरकार और किसानों से बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने की अपील करते हैं।