ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। 500 करोड़ रुपए की लागत से इस एयरपोर्ट को बनाया गया है। अब यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल लुक में नजर आ रहा है और जल्द यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट चालू करने का भी प्लान है। जिसका लोकार्पण समारोह 25 से 28 फरवरी तक किसी भी दिन किए जाने की संभावना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शामिल होना है। जिसके लिए अभी उनके आने की डेट तय नहीं हो पाई है।
वहीं दूसरी ओर 28 फरवरी को दिल्ली में ‘इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ के टर्मिनल वन का भी शुभारंभ होने वाला है। बताया जा रहा है कि, इसी समारोह से पीएम वर्चुअली ग्वालियर व जबलपुर के एयरपोर्ट का शुभारंभ कर सकते हैं।
जबलपुर का भी नया टर्मिनल भवन 412 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है, दतिया हवाई अड्डा 46 करोड़ रुपये की लागत से और रीवा हवाई अड्डा 90 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। साथ ही हम सतना में एक एयरफील्ड भी बना रहे हैं। मध्यप्रदेश में कुल 6 FTO यानि (फण्ड ट्रान्सफर ऑनलाइन) हैं, जिनकी मदद से मध्यप्रदेश देश में पायलट आपूर्ति करने वाला एक महत्वपूर्ण राज्य बन सकता है।
मध्य प्रदेश में विमान क्षेत्र के विकास के बारे में बताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि, “2014 में, मध्य प्रदेश केवल 12 शहरों से जुड़ा था और आज यह बढ़कर 158 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31 शहरों से जुड़ गया है। पूरे मध्यप्रदेश में वर्ष 2014 में कुल 473 उड़ानें थीं, जो साल 2024 में बढ़कर 968 हो गई हैं, यानी 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।”