इंदौर । इंदौर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने सालों से बंद पड़े पेट्रोल पंप पर र्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने तीन इमली रिंग रोड पर बने महाराजा अग्रसेन एस्सार पेट्रोल पंप पर छापा मारा है। टीम ने वहां से हजारो लीटर मिलावटी पेट्रोल और डीजल बरामद किया है। साथ ही जिला कलेक्टर ने इंदौर में जितने भी अवैध रूप से बने पेट्रोल पंप चल रहे है, उन सभी के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
पेट्रोल पंप का नाम महाराजा अग्रसेन एस्सार है। इस पेट्रोल पंप को पेट्रोलियम कंपनी ने वर्ष 2011 में बंद कर दिया था, और आगे की जांच के बाद इंदौर खाद्य विभाग ने इसे साल 2015-16 में इसकी सारी मान्यताएं निरस्त कर दी थी। इसके बाद भी इस पंप पर अवैध रूप से बाहर से डीजल लाकर बेचा जा रहा था। साथ ही इस पूरे मामले को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि, पेट्रोल पंप के संचालक के साथ उन सभी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिनको इस बात की जानकारी थी कि, पेट्रोल पंप की मान्यताएं निरस्त कर दी गई है,उसके बाद भी अधिकारी इस घटना में साथ दे रहे थे।
इस पेट्रोल पंप को पहले ही सील कर दिया गया था। फिर भी इस पेट्रोल पंप से नकली डीजल बेचने का सिलसिला थमा नहीं। साथ ही इंदौर कलेक्टर ने कहा है कि, पेट्रोल पंप के संचालक बसंल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में पता चला की डीजल को केमिकल के जरिए बनाया जाता था। जिसे सामान्य डीजल से 10 से 15 रुपए कम कीमत में बेचा जा रहा था।
इंदौर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जीतू मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, लोगों द्वरा मिली सूचना पर यह छापेमारी की गई है। जिसमें अवैध रूप से संचालित हो रहे इस पेट्रोल पंप पर 15000 लीटर पेट्रोल और डीजल बरामद हुआ। हालांकि अब इस में आगे की कार्रवाई इंदौर खाद्य विभाग की टीम करेगी।