प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 544 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 33 स्टेशनों का शिलान्यास भी करेंगे, साथ ही मध्य प्रदेश के 133 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का भी शिलान्यास करेंगे। यह सारे शिलान्यास आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। आज रेलवे के लिए बड़ा दिन माना जा रहा है।
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना ?
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन को मॉडर्न बनाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाया जाना हैं।इनमें वेटिंग रूम, अच्छे कैफेटेरिया और रिटेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म का विकास भी किया जा रहा है। चौड़ी सड़कें, साइनेज, पैदल मार्ग, पार्किंग एरिया और प्रकाश व्यवस्था विकसित की जाएंगी, साथ ही स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। भारतीय रेल से रोजाना 2 करोड़ यात्री सफर करते हैं और साथ ही अरबों रुपये के माल की चलाई भी रेलवे के जरिए की जाती है।
इन 33 स्टेशनों का विकास होगा
मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया जाएगा। जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के पांच-पांच स्टेशन शामिल हैं। पुनर्विकास के लिए चुने गए स्टेशनों में सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवां, नरसिंहपुर, पिपरिया, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरौद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खंडवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजूरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि, मानवयुक्त समपार फाटकों को खत्म करने के लिए अंडरपास बनाया जाता है।P