प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 28 फरवरी को तमिलनाडु के थूथुकुडी में लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें देश का पहला हाईड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वेसल भी शामिल है। इस वेसल को ग्रीन नौका इनिशिएटिव के तहत बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थूथुकुडी में हरित नौका पहल के तहत भारत के पहले स्वदेशी अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी ने मदुरै में ऑटोमोटिव क्षेत्र में काम करने वाले हजारों MSME उद्यमियों को संबोधित किया। साथ ही दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 75 प्रकाश स्तंभों में पर्यटको को कई सुविधाएं भी समर्पित कि।
इस दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु में लगभग 4,586 करोड़ रुपये की कुल लागत से विकसित चार सड़क परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया है। इन परियोजनाओं में NH-844 के जित्तंदहल्ली-धर्मपुरी खंड को चार लेन का बनाना, NH-81 के मीनसुरुट्टी-चिदंबरम को दो लेन का बनाना, NH-83 केओड्डनचत्रम-मदाथुकुलम खंड को चार लेन का बनाना और NH-83 के नागपट्टिनम-तंजावुर खंड को पक्की सड़क के साथ दो लेन का बनाना शामिल है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ाना और क्षेत्र में तीर्थ यात्राओं को सुविधाजनक बनाना है।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज तमिलनाडु थूथुकुडी आगे बड़ रहा है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। यह परियोजनाएं विकसित भारत के रोडमैप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन परियोजनाओं में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना भी देखने को मिलेगी। उन्होने आगे कहा, ‘मैंने एक बार मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि, देश के प्रमुख लाइटहाउस को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है और आज मुझे देश के अलग-अलग राज्यों में बने 75 लाइटहाउस में विकसित की गई पर्यटन सुविधाओं को देश को समर्पित करने का सौभाग्य मिला है।