गुना। मध्यप्रदेश के गुना में रविवार की रात एक चौकीदार की मौत हो गई थी। जिसके बाद वहां के लोग प्रदर्शन पर उतर आए। भूसा फैक्ट्री के चौकीदार की मौत के बाद सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने राहगीरों से बदसलूकी और मारपीट की। कुछ लोगों के साथ चप्पल से भी मारपीट की गई थी। इस दौरान महिला CSP और TI से भी अभद्रता की घटना सामने आई थी। घटना में शामिल 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो पार्षद के पति भी शामिल हैं।
परिजनों ने लगाया फैक्ट्री मालिक पर आरोप
चौकीदार की मौत पर फैक्ट्री मैनेजमेंट का कहना है कि, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि मृतक चौकीदार कुसमोदा निवासी गजानंद लोधा (45) के परिवार वाले मारपीट कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि, फैक्ट्री के लोग जिला अस्पताल छोड़कर भाग गए। इसकी सूचना हमें सोमवार सुबह दी गई।
हनुमान चौराहे को किया जाम
सूचना पाकर परिजन सोमवार की सुबह थाने पहुंच गए। घटना की शिकायत करने कलेक्टर और SP ऑफिस भी गए, लेकिन ऑफिस बंद मिला। जिसके कारण प्रदर्शन करने लगे। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने को लेकर हनुमान चौराहे को जाम कर दिया।
शव को रखकर धरने पर बैठे
कलेक्टर की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी मान गए थे। पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव घर ले जाया जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने रिलायंस मॉल के सामने एंम्बुलेंस को रोककर शव को नीचे उतारकर सड़क पर रख दिया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक पर दर्ज FIR की कॉपी परिजनों को सौंपी, तब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर CSP श्वेता गुप्ता, कोतवाली TI अनूप भार्गव और ट्रैफिक TI अजय प्रताप सिंह कुशवाह, ASP मान सिंह ठाकुर, SDOP धरनावदा युवराज सिंह चौहान और SDOP गुना विवेक अष्ठाना पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई लोगों से मारापिटी भी की और बीच में आईं CSP और TI के साथ अभद्रता की। हालांकि परिजनों की मांग पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ 306 का मामला दर्ज किया गया।