मध्यप्रदेश के 6 बड़े शहरों में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलाई जायेगी। पीएम ई-बस योजना के तहत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में 552 ई-बस बसों के संचालन को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दे दी है। सिटी बस सेवाओं के बुनियादी ढांचे के विस्तार और ग्रीन हाउस गैसों के वातावरण को कम करने के लिए प्रधानमंत्री ने ई-बस सेवा योजना को प्रदेश में संचालन करने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
इस योजना से आने वाले समय में ई-बसों का प्रमोशन होगा और धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी। इन ई-बस के संचालन से ध्वनिप्रदूषण और वायु प्रदूषण में कमी होगी। पेट्रोल-डीजल की खपत भी घटेगी और यह सामान्य बसों से सस्ती होगी।
इन 6 शहरों को मिलेगी इतनी बसे, इंदौर को 150, भोपाल को 100, ग्वालियर को 70, जबलपुर को 100, उज्जैन को 100 और सागर को 32 ई-बसें। इसके अलावा कल प्रदेश में पर्यटन और धार्मिक यात्राओं के लिए कई शहरों को हवाई सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसमें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, ओरछा, मैहर जैसे कई शहर शामिल हैं।
बसों का संचालन नगर निगम करेगा। बसों में ड्राइवर एवं कंटक्टर की सेवाएं ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराई जायेगीं। यात्रीयों से मिलने वाला किराया भी नगर निगम को मिलेगा। इन बस संचालन के लिए 22 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से केंद्र सरकार 12 साल के लिए ऑपरेशनल एंड मेंटेनेंस कॉस्ट भी देगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों की नगर परिवहन सुविधा को देखते हुए केन्द्रीय शहर विकास मंत्रालय से अनुरोध किया था, जिसे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। अब बहुत जल्द ही यह इलेक्ट्रिक बसें इन 6 शहरों में उपलब्ध हो जायेंगी।