जबलपुर। जबलपुर की सिविल लाइन कॉलोनी से एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड मे दो मर्डर हुये हैं। यहां एक रेलकर्मी की हत्या कर दी गई, आरोपी ने रेलवे कर्मी की हत्या कर शव सोफे पर छोड़ दिया। वहीं उसके 8 साल के बेटे की हत्या कर उसका शव फ्रिज मे छिपा दिया। रेलकर्मी का नाम राजकुमार विश्वकर्मा था। राजकुमार रेलवे में कार्यालय अधीक्षक थे। राजकुमार यहां 14 साल की बेटी आर्या और 8 साल के बेटे के साथ रहते थे। मई 2023 में उनकी पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। हादसे के बाद बेटी भी गायब है।
दरअसल राजकुमार के इटारसी मे रहने वाले भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी यानी आर्या ने एक दिन पहले एक वॉयस मैसेज भेजा था जिसमें उसने बताया था कि मुकुल ने उसके पिता और भाई को मार दिया है।
मृतक के भाई ने इसकी जानकारी पुलिस में दी। सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां घर लॉक था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो रेलवेकर्मी का शव सोफे पर वहीं बेटे का शव फ्रिज में मिला है। वहीं, उनकी बेटी लापता है।
अब ये मुकुल कौन है और इसने ऐसा क्यूँ किया? ये समझने के लिए पिछले साल की एक घटना पर ध्यान देना पड़ेगा। दरअसल, बीते साल सितंबर के महीने मे मुकुल नाम के एक व्यक्ती ने आर्या के साथ छेड़छाड़ की थी और उसके अपहरण की कोशिश भी की थी। राजकुमार ने उसकी शिकायत पुलिस से कर दी जिसके बाद पुलिस ने धारा 363 का मुकदमा दर्ज कर मुकुल को जेल भेज दिया था। अभी कुछ दिन पहले ही मुकुल बेल पर जेल से छूटकर था और इसके बाद ये घटना सामने आयी।
पुलिस ने मुकुल को ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन वो भी गायब है। उसकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद एफएसएल टीम, पुलिस अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्ट्या आशंका है कि मुकुल ने किसी तरह उनके घर में प्रवेश किया और राजकुमार और उनके बेटे की हत्या कर दी और आर्या का अपहरण कर लिया। बाकी खुलासे जांच पूरी होने के बाद ही हो पायेंगे।