इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC ) विश्वस्तर पर सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड के रूप में उभरी है। इसे देश का सबसे मजबूत और सबसे बढ़ा इंश्योरेंस ब्रांड चुना गया है। LIC ने दुनिया की सभी दिग्गज बीमा कंपनियों को पीछे छोड़कर लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100,2024 की रिपोर्ट के अनुसार, LIC टॉप इंश्योरेंस ब्रांड बना है और इसकी ब्रांड वैल्यू 9.8 अरब डॉलर मानी गई है। साथ ही LIC को ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स पर 88.3 का स्कोर और AAA रेटिंग मिली है। ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस के बयान के अनुसार, LIC के बाद लिस्ट में ताइवान की कैथी लाइफ इंश्योरेंस दूसरा मजबूत ब्रांड है। इस कंपनी की ब्रांड वैल्यू 4.9 अरब डॉलर मानी गई है।
NRMA इंश्योरेंस की ब्रांड वैल्यू में 82 फीसदी की बढ़ोतरी
रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की NRMA इंश्योरेंस की ब्रांड वैल्यू में 82 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 1.3 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू पर पहुंच गई है। रिपोर्ट का दावा है कि, ग्लोबल रैंकिंग में चीन के इंश्योरेंस ब्रांड आगे रहे हैं। डेनमार्क की बीमा कंपनी Tryg की ब्रांड वैल्यू में भी 66 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है और इसने 1.6 अरब डॉलर का आंकड़ा छू लिया है। इस लिस्ट में चीन के बीमा ब्रांड ने भी ग्लोाबल रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा है। जहां चाइना लाइफ इंश्योरेंस तीसरे और सीपीआईसी पांचवें स्थान पर हैं।
SBI को भी छोड़ा पिछे
सरकार ने अगस्त, 2022 में LIC कर्मचारियों के लिए 17 प्रतिशत वेतन संशोधन को मंजूरी दी थी जिससे 1,10,000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ हुआ। LIC के शेयर भी 1,175 रुपये पर पहुँच गए है। जिससे यह भारत की सबसे जरुरी सरकारी कंपनी बन गई है। SBI को पीछे छोड़कर LIC ने पांचवीं सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनी के रूप में अपनी जीत हासिल की है।