अपनी ‘वन फैमिली’ टैगलाइन के लिये मशहूर मुंबई इंडियंस मे दरार आ चुकी है। ऐसा सिर्फ हम नहीं मल्टीपल सोर्स और खिलाडियों के बर्ताव से ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि, टीम के अंदर शायद दो गुट बन गये हैं। टीम शुरुआती दो मैच हार चुकी है। हालांकि टीम की इस बुरी हालत की शुरुआत उसी दिन हो गई थी जब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने की घोषणा हुयी थी। अहमदाबाद के फैन्स मे हार्दिक की थू थू तो हुयी ही, मुंबई फैन्स सहित कई खिलाड़ियों को भी मैनेजमेंट का ये कदम ना रास आया ना समझ।
एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित और हार्दिक के रिश्ते अब शायद वैसे नहीं जैसे पहले होते थे, खिलाड़ियों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है। जिन दो खेमों मे टीम के बंटने की ख़बर है उसमे जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा समेत कुछ अन्य खिलाड़ी अब रोहित शर्मा के खेमे में हैं तो हार्दिक पंड्या को ईशान किशन सहित टीम के मालिकों का बैक सपोर्ट है। इसी तरह कोचिंग स्टाफ भी बंटा हुआ दिखता है। कायरन पोलार्ड के साथ हार्दिक पंड्या के दोस्ताना संबंध किसी से छिपे नहीं हैं तो बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा को कुर्सी से हटाकर खुद बैठने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इसके अलावा एक वीडियो मे पांड्या मालिंगा को धक्का मारते हुये भी दिख रहे हैं।
एक कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या नाकाम रहे हैं। खिलाड़ी के रूप में भी प्रदर्शन फीका ही रहा है। हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह को चौथे ओवर में गेंदबाजी करने का मौका देते हैं जबकि खुद पहले ओवर मे गेंदबाजी करने चले आते हैं। कई गलत फैसले मुंबई इंडियंस की टीम पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए जिससे उन्हें बुरी तरह क्रिटिसाइज किया जा रहा है।
मुंबई इंडियंस को भी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है, एक हारता है दूसरा विजेता बनता है। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी जाने और हार्दिक को नया कप्तान बनाए जाने को फैंस ने कुछ ज्यादा ही दिल पर ले लिया है। जल्द ही मुंबई इंडियंस को इस तरह की अफवाहों पर विराम लगाकर अपने अच्छे खेल से पटरी पर लौटना होगा।