इंदौर से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। गले में पहने आईडी कार्ड के कारण एक छात्रा की मौत हो गई है। दरअसल यह घटना छोटा बांगरदा रोड़ कि है। सुबह करीब 10.30 बजे उमंग पार्क कॉलोनी में रहने वाली सेजल जटिया की स्कूटी सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई थी। जिस कारण यह दुर्घटना हुई है। सेजल कि उम्र 19 साल बताई जा रही है और वह काॅलेज जा रही थी।
लड़की की मदद करने वाले गिरीश देवड़ा ने बताया कि, सेजल हमारे पीछे एक्टिवा पर सवार थी। मै अपनी बेटी को कॉलेज छोड़ने जा रहा था तभी सेजल को सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद रिक्शा पलट गई और फिर एक्टिवा भी पलट गई। इसी दौरान सेजल का आईडी कार्ड एक्टिवा के हैंडल में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कार रोकी तो उसके गले में आईकार्ड फंसा हुआ था। वह दौड़ कर उसे उठाने लगे। घटना के वक्त कई राहगीर सिर्फ वीडियो बना रहे थे। लेकिन फिर मोहन कौशल नाम का व्यक्ति उनकी मदद के लिए आया। वह तीनों सेजल को रिक्शे से जिला अस्पताल ले गए। उन्होंने पूरे रास्ते उसे हिलाया और उसकी नब्ज देखी लेकिन जैसे ही वह अस्पताल पहुंचे तो उसकी सांसें थम गईं थीं।
फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. भरत वाजपेयी ने बताया कि, शुरुआत में मामला एक्सीडेंटल था, लेकिन जब पोस्टमार्टम हुआ तो रिपोर्ट में पता चला कि, उनकी मौत रोड़ एक्सीडेंट में चोट लगने से नहीं हुई है। बल्कि गले में आईकार्ड के फसने के कारण दम घुटने से हुई है। यह मेरे जीवन का एक दुर्लभ मामला था। मैंने आज से पहले कभी भी इस तरह का कोई केस नहीं देखा है।