आज के समय में ‘टैटू’ बनवाना एक फैशन बन चुका है। लेकिन ऐसे में कई बार सवाल यह उठता है कि,क्या शरीर पर ‘टैटू’ बने होने पर सरकारी नौकरी मिलने में कोई परेशानी आएगी, क्या सरकारी नौकरी पाने के लिए ‘टैटू’ नहीं बनवा सकते हैं? तो आपको बता दे कि, कुछ नौकरियां ऐसी होती हैं जिनमें ‘टैटू’ बनवाने की अनुमति नहीं होती है। यदि आपने पहले से भी ‘टैटू’ बनवा रखा है तो आपको सरकारी नौकरी जैसे इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन एयरफोर्स, में नौकरी नहीं मिल सकती है।
ऐसा ही एक मामला ओडिशा से सामने आया है। जहां ओडिशा पुलिस की विशेष सुरक्षा बटालियन के पुलिस कार्यालय की तरफ से 9 अप्रैल को एक नोटिस जारी किया गया है। ओडिशा पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने (SSB) के जवानों को शरीर पर से 15 दिनों के भीतर टैटू हटाने के निर्देश दिए है। “अच्छी संख्या में यूनिट के लोग अपने शरीर पर ‘टैटू’ बनवाते हुए पाए गए हैं।” इसके साथ ही ‘टैटू’ बनावाए गए पुलिस की लिस्ट भी तैयार करने के लिए कहा गया है। साथ ही यदि कोई इस नोटिस का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह नियम सिर्फ कभी ओडिशा के स्पेशल सिक्योरिटी बटालियन में ही लागू होगा।
डिप्टी कमिश्नर ने (SSB) कर्मियों को चेहरे, गर्दन और हाथ पर ‘टैटू’ बनवाने से बचने की सलाह दी है। कहा गया है कि, पुलिस विभाग हर समय एक पेशेवर और अनुशासित छवि पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन देखा जाए तो बड़ी संख्या में कई कर्मियों ने अपने शरीर पर ‘टैटू’ बनवा रखे हैं, जो बटालियन के साथ-साथ ओडिशा पुलिस की छवि को भी खराब करते हैं। यह ‘टैटू’ आक्रामक, अशोभनीय और अपमानजनक प्रकृति के होते हैं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि काफ़ी सोच-समझकर और विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है। बदन पर ऐसे जगहों पर ‘टैटू’ बनवाने की अनुमति नहीं है, जो वर्दी में होने के बावजूद भी नजर आते हो।
SSB के जवान मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, राज्य सचिवालय, ओडिशा विधानसभा और हाई कोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानो की सुरक्षा करते हैं। वे राज्य के भीतर वीवीआईपी, गणमान्य व्यक्तियों और भारत के अलग-अलग राज्यों से ओडिशा आने वाले लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं।
इन फील्डस में नहीं बनवा सकते है ‘टैटू’
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, पुलिस। इनमें से किसी भी फील्ड में अगर जाना चाहते हैं तो ‘टैटू’ न बनवाएं और अगर पहले से बनवा लिया है तो लेज़र की सहायता से उसे हटवा लें।