सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के प्रचार में जोरों-शोरो से जुटे हैं। ऐसे में तमिलनाडु की सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने राज्यभर में हाईटेक पोस्टर रिलीज किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी ने पीएम की तस्वीर के साथ ‘G-Pay’ पोस्टर चिपकाए हैं, जिस पर बार कोड छपा है। उस बार कोड को मोबाइल में स्कैन कर पीएम मोदी के खिलाफ सियासी आरोपों के वीडियो देखे जा सकते हैं।
इस पोस्टर के QR कोड में लिखा है कि, “स्कैन करें और घोटालों को पढ़ें।” QR कोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी हुई है अगर कोई शख्स जैसे ही अपने मोबाइल से इस कोड को स्कैन करता है, तो उसके मोबाइल में एक पॉप अप वीडियो खुलता है और उस वीडियो में ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ घोटाले का जिक्र किया जा रहा है।
DMK का हाईटेक दांव
द्रमुक पर भ्रष्टाचार पर एकाधिकार रखने और विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने सार्वजनिक कल्याण पर पारिवारिक हितों को प्राथमिकता देने के लिए पार्टी और उसकी सहयोगी कांग्रेस पर निशाना साधा था। अपने संबोधन में मोदी ने द्रमुक नेतृत्व का जिक्र करते हुए उन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने और तमिलनाडु को लूटने का आरोप लगाया था।
19 अप्रैल को होगा मतदान
पीएम मोदी ने 5G तकनीक में देश की प्रगति को 2G घोटाले से खराब हुई छवि के सामने रखा और इसकी जिम्मेदारी द्रमुक को दी है। पीएम मोदी ने विशेष रूप से, ए राजा और कनिमोझी जैसे द्रमुक नेता 2G स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में एक विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था। तमिलनाडु में 19 अप्रैल को सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान है। इस चुनाव के दौरान डीएमके और भाजपा दोनों अपनी अपनी पूरी ताकत लगा रही है।