इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इस साल का ऑक्शन अद्भुत था। कई टीमों ने अपना बैंक तोड़ बड़ी – बड़ी बोलियां लगाकर खिलाड़ियों को टीम मे शामिल किया, लेकिन ये महंगे खिलाड़ी अब तक अपनी परफॉर्मेंस से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। आईपीएल 2024 का आधे से ज्यादा लीग चरण बीतने के साथ, यहां एक नजर है कि आईपीएल 2024 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों ने अब तक कैसा प्रदर्शन किया है।
1.मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने लगभग 25 करोड (24.75) रुपए देकर खरीदा था। हालांकि स्टार्क का प्रदर्शन उन्हें मिलने वाली रकम के हिसाब से बेहद फीका रहा है। क्योंकि अब तक खेले मैचों मे स्टार्क ने प्रति ओवर के हिसाब से लगभग 12 रन लुटाए और केवल 6 विकेट ही हासिल कर सके हैं। उनके इस प्रदर्शन से केकेआर के फैंस भी खुश नहीं दिखाई दिए हैं। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर ने व्यक्तिगत प्रदर्शन से अधिक टीम की सफलता पर फोकस किया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि इस आईपीएल में खराब फॉर्म के कारण मिचेल स्टार्क को बुरा गेंदबाज नहीं कहा जा सकता।
2.पैट कमिंस
पैट कमिंस आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। SRH ने उन्हें कप्तान के रुप मे साइन करने के 20.50 करोड़ की बोली जीती थी। कमिंस को टीम का कप्तान बनाने के साथ ही SRH एक अलग टीम नजर आयी है। गया था। उनके नेतृत्व में SRH विशेष रूप से बल्लेबाजी में आक्रामक क्रिकेट का प्रदर्शन कर रहा है। इस सीजन में SRH ने दो बार सबसे ज्यादा आईपीएल टोटल का रिकॉर्ड तोड़ा है। कमिंस भी बेहद प्रभावी गेंदबाज साबित हो रहे हैं। हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया है।
3.डेरिल मिचेल
चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। दो मैचों को हटा दे तो मिचेल ने अब तक सभी मैच खेले हैं, लेकिन उनका सीजन औसत से कम रहा है। एक बल्लेबाज के रूप में मिचेल ने केवल दो बार 30 से अधिक का स्कोर बनाया है और केवल एक गेम में उन्हें गेंदबाजी करने के लिए कहा गया था जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था। हाँ, पिछले मैच मे उन्होने अर्धशतक के साथ साथ पांच कैच पकड़कर कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन अगर सीएसके का लक्ष्य प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो मिचेल को इससे बहुत बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
4.हर्षल पटेल
मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। पटेल से गेंदबाजी यूनिट मे अनुभव लाने की उम्मीद थी। उन्होंने अब तक सभी मैच खेले हैं विकेट भी चटकाते रहें हैं, लेकिन जिस औसत से रन खर्च कर रहे हैं वो एक बड़ी चिंता का विषय है।
5.अल्जारी जोसेफ
अल्जारी जोसेफ और उनकी टीम आरसीबी का इस आईपीएल में अब तक बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। अल्जारी ने इस सीज़न में केवल तीन मैच खेले हैं और केवल एक विकेट लिया है। खराब प्रदर्शन के बाद जोसेफ ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह भी खो दी। जोसेफ और आरसीबी दोनों ही वापसी करने की राह तलाश रहें हैं।