छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में नोएडा STF ने विधू गुप्ता को गिरफ्तार किया है। विधू गुप्ता ग्रेटर नोएडा की कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी और सिक्योरिटी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है। इन्होंने सरकार के ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों के साथ मिलकर फर्जी होलोग्राम बनाकर सरकारी दुकानों पर शराब की अवैध बिक्री कराई है। इनमें से चार लोगों के खिलाफ ED की शिकायत के आधार पर कासना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।
छत्तीसगढ में शराब माफिया और अफसरों की मिलीभगत से वहां शराब की बोतलों में अवैध होलोग्राम लगाकर शराब की बिक्री की जा रही है। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के पूर्व आयुक्त निरंजन दास, छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एवं छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड ( CSMCL) के प्रबंध निदेशक अरुण पति त्रिपाठी, आईएएस अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व उद्योग सचिव अनिल टुटेजा, नेता अनवर ढेबर और नोएडा के कारोबारी विधु गुप्ता शामिल हैं।
2019 से 2022 तक इस गैंग के पास अवैध अल्कोहल की मात्रा प्रति माह 400 ट्रक थी। छत्तीसगढ़ के उत्पाद शुल्क विभाग पर विधु गुप्ता ने होलोग्राम सप्लाई का 90 लाख रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इस मामले में अनवर ढेवर को ई. ओ. डब्ल्यू और एंटीकरप्शन ब्रांच, छत्तीसगढ़ गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। वहीं अनिल टुटेजा को ED ने रायपुर में हिरासत में लिया है।
एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मैसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स (PHSF) के निदेशक विधु गुप्ता को नोएडा में एसटीएफ कार्यालय में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में मामले में कल यानी गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’