देश में पिछले कुछ समय से लगातार नाबालिगों के खिलाफ हो रहे अपराध के मामले आग की तरह फेल रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है जब हर दिन एक न एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आ ही रहा है। इसमें हैरत की बात यह भी है कि, इन मामलों में सरकार को जितनी सख्ती बरतनी चाहिए वह उतनी बरत भी नहीं रही है। मुजरिम को सज़ा के रूप में जुर्माना और कुछ साल की जेल ही मिलती है।
ऐसी ही एक और दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के सागर में हुई है। घटना सागर जिले के बिलहरा के इलाके की है। यहां से एक 13 साल की नाबालिग लड़की के रेप और हत्या का मामला सामने आया है। 20 अप्रैल को पीड़िता बिलहरा से लापता हो गई थी। जिसके बाद पीड़िता के परिवार ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन शिकायत दर्ज करने के बावजूद उन्हें उसका कोई पता नहीं चल पाया था। कुछ दिन बाद यानी 23 अप्रैल को पुलिस को करीब 35 किमी दूर रानगिर में देहर नदी में पीड़िता का शव तैरता हुआ मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच की तो उसमें उन्हें पता चला कि, गुमशुदगी के एक दिन पहले यानी 19 अप्रैल की रात को पीड़िता की किसी से कॉल पर बात हुई थी।
पुलिस को पता चला कि वो नम्बर रानगिर मेला क्षेत्र में स्थित एक नाई की दुकान के मालिक का था। दरअसल, कुछ दिन पहले नवरात्रि के दौरान पीड़िता का परिवार रानगिर माता मंदिर में पूजा करने गया था। वहां पर पीड़िता की नाई श्याम मिलन सेन से बातचीत हुई थी और तभी उनके मोबाइल नंबरों का भी आदान-प्रदान हो गया था। पुलिस की पूछताछ के दौरान श्याम ने पूरी घटना के बारे में बताया।
पुलिस के मुताबिक, मिलन ने पीड़िता को 20 अप्रैल को फोन कर उसे अपनी दुकान पर मिलने के लिए कहा था। पीड़िता मिलने के लिए तैयार हो गई और दीपक पटेल नाम के एक व्यक्ति से लिफ्ट ले कर उससे मिलने पहुंच गई। जिसके बाद पीड़िता दुकान पर पहुंची और उसके बाद आरोपी उसे ले कर नदी के पास वाले जंगल में चला गया। आरोपी ने अपने दोस्त अक्षय सेन को भी वहां बुला लिया था, जिसके बाद दोनों ने पीड़िता से रेप किया। इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई थी, जिससे दोनों आरोपियों को लगा कि वह मर गई है। अपने सबूतों को मिटाने के लिए दोनों ने पीड़िता को नदी में फेंक दिया था और दोनों मौके से भाग गए थे।
श्याम के बयान के बाद, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पीड़िता से रेप करने और सबूत मिटाने की कोशिश करने के लिए गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने दीपक पटेल को भी दोनों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।