भारतीय वायुसेना (IAF) की एक महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात एक विंग कमांडर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विंग कमांडर के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली शिकायत के बाद बडगाम पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने FIR के हवाले से बताया कि, 26 साल की महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि, उसे लगातार यौन उत्पीड़न और मानसिक यातनाओं का सामना करना पड़ा है। भारतीय वायुसेना (IAF) ने कहा कि वह पुलिस के साथ जांच में सहयोग कर रही है। भारतीय वायुसेना के दोनों अधिकारी फिलहाल श्रीनगर में तैनात हैं। महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर बडगाम पुलिस ने IPC की धारा 376 (2) के तहत FIR दर्ज की है।
शिकायत में क्या-क्या लिखा?
महिला अफसर ने अपनी शिकायत में बताया कि, “31 दिसंबर 2023 को अधिकारियों के मेस में आयोजित न्यू ईयर पार्टी के दौरान उनके वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर ने उनसे पूछा कि क्या तुमको गिफ्ट मिला है? जब महिला अफसर ने गिफ्ट मिलने की बात से इनकार किया, तो विंग कमांडर ने कहा कि गिफ्ट मेरे कमरे में है। इसके बाद विंग कमांडर मुझे कमरे में ले गए। वहां जाने पर विंग कमांडर ने मेरे साथ जबरन ओरल सेक्स किया। महिला अफसर ने इस दौरान कई बार विरोध किया लेकिन विंग कमांडर ने नहीं सुनी।”
महिला अधिकारी ने कहा कि, घटना के बाद मुझे समझने में समय लगा कि मेरे साथ क्या हुआ है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई थीं, लेकिन मुझे उस घटना के बाद रिपोर्ट करने से मना किया गया था। घटना के बाद भी सीनियर अफसर ने मेरे साथ ऐसे व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं। यह सब देख कर मुझे मानसिक आघात पहुंचा है।
कर्नल-रैंक के अधिकारी ने की जांच
महिला अफसर कि शिकायत पर एक कर्नल-रैंक के अधिकारी को जांच के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन जांच निष्पक्ष नहीं थी। जनवरी में दो बार विंग कमांडर और महिला फ्लाइंग अफसर को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई थी। इसके बाद महिला अफसर ने अपने सीनियर की मौजूदगी पर आपत्ति जताई। जांच को बाद में बंद कर दिया गया।
इंटरनरल कमेटी से नहीं मिला इंसाफ
महिला अधिकारी ने शिकायत में कहा है कि, इस घटना को लेकर मैंने आर्मी की इंटरनल कमेटी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वहां से भी मुझे इंसाफ नहीं मिला। मुझे बार-बार मेडिकल जांच के लिए आग्रह करना पड़ा। इसके बाद महिला अफसर को छुट्टी देने से इनकार कर दिया गया। महिला अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि, उनकी व्यक्तिगत बातचीत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिनसे वह बात करती हैं, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है। इस मानसिक उत्पीड़न की वजह से मेरे मन में सुसाइड के विचार तक आने लगे हैं।