आज के समय में अधिकतर देखा जाए तो लोग ऑनलाइन खरीदारी पर ज्यादा भरोसा करते है। कभी किताबों की बिक्री से शुरू हुआ यह ऑनलाइन Amazon एप कब धीरे-धीरे स्मार्टफोन, कपड़े, फैशन और होम आइटम की ऑनलाइन खरीदी का लोगों द्वारा ज्यादा पसंद करने वाला प्लेटफॉर्म बन गया पता ही नहीं चला। अब ऐसे में Amazon ने एक और बढ़ा ऐलान किया है,जहां अब Amazon पर लोग घर बैठे कार भी ऑर्डर कर सकेंगे। और इस बात की घोषणा खुद कंपनी की ओर से की गई। जिसके तहत अगले साल यानी 2024 तक लोग Amazon से हुंडई कंपनी की कारें ऑर्डर कर सकेंगे।
2024 से कारों को कर सकेंगे ऑनलाइन आर्डर
आपको बता दें कि Amazon कंपनी ने साउथ कोरियन कंपनी हुंडई के साथ पार्टनरशिप की डिल की गई है। इस डील के तहत, फिलहाल अभी Amazon पर कारों को बेचनें की शुरुआत अमेरिका से की जाएगी। कंपनी का कहना है की लोग अगले साल यानी 2024 से हुंडई की गाड़ियों को ऑनलाइन आर्डर कर सकेंगे । हालांकि भारत और अन्य प्रमुख बाज़ारों में ऑनलाइन कारों की बिक्री कब से शुरू करेगा, इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।
इन एप्स के जरिए कर सकेंगे पेमेंट
साथ ही लोग Amazon साइट पर अपनी मनपसंद कार को Google Pay, ATM, Bank, and Cash on Delivery ,करके खरीदारी कर सकते हैं। या फिर वे कार को अपनी नजदीकी डीलरशिप से लेने का विकल्प भी चुन सकते हैं या अपनी सुविधानुसार इसे अपने घर तक भी मंगवा सकते हैं।
सोशल मीडिया ऐप्स Meta और Snapchat के साथ भी की पार्टनरशिप
आपको बता दे की, Amazon अपने ऑनलाइन शॉपिंग जाल को दुनियाभर में फैलाना चाहती है। ये खबर भी सामने आई थी कि Amazon ने Meta और Snapchat के साथ Partnership की थी। US में यूजर्स को इन ऐप्स पर Ads दिखेंगे, जहां से वे Ads में दिखाए गए सामान को आर्डर कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट को Amazon के साथ लिंक करना होगा। इस ऐप्स में यूजर्स को प्रोडक्ट का प्राइस, डिलीवरी स्टेटस और पेमेंट की जानकारी देखने को मिलेगी।